मोबाइल स्नैचिंग कर महिला को 150 मीटर तक घसीटा, दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में बाइक सवारों ने किया वारदात, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Published: December 17, 2021 02:45 PM2021-12-17T14:45:01+5:302021-12-17T16:25:25+5:30

16 दिसंबर को उसका मोबाइल फोन छीनने की कोशिश की। महिला को 150 मीटर तक घसीटने के बाद वे उसे व्यस्त ट्रैफिक के बीच सड़क पर छोड़ गए।

Bikers assault woman drag her for 150 metres Delhi's Shalimar Bagh area WATCH video | मोबाइल स्नैचिंग कर महिला को 150 मीटर तक घसीटा, दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में बाइक सवारों ने किया वारदात, देखें वीडियो

घटना को लेकर सामने आई सीसीटीवी फुटेज ने विचलित कर दी।

Highlightsवाहन की चपेट में नहीं आई और फुटपाथ पर खड़े लोगों ने उसे बचा लिया। वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है।लोग शहर में उनकी सुरक्षा पर सवाल उठा रहे हैं।

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बेखौफ बदमाश ने गुरुवार को मोबाइल स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया। एक महिला को मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने घसीटा। 

16 दिसंबर को उसका मोबाइल फोन छीनने की कोशिश की। महिला को 150 मीटर तक घसीटने के बाद वे उसे व्यस्त ट्रैफिक के बीच सड़क पर छोड़ गए। हालांकि वह एक वाहन की चपेट में नहीं आई और फुटपाथ पर खड़े लोगों ने उसे बचा लिया। वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है और लोग शहर में उनकी सुरक्षा पर सवाल उठा रहे हैं।

उत्तर पश्चिमी दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में ट्रैफिक सिग्नल पर मोबाइल फोन छीनने की कोशिश का विरोध करने पर एक युवती को स्कूटर से घसीटे जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हालांकि उस समय लुटेरे भाग निकले, लेकिन सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच के बाद पुलिस ने उनमें से एक की पहचान की और उसे पकड़ लिया। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किया गया आरोपी स्कूटर के पीछे बैठा हुआ था।

पीड़ित युवती ने आरोपी का जैकेट पकड़ लिया था, जिस कारण युवती को आरोपियों ने करीब 150 मीटर तक घसीटा। यह घटना उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में बृहस्पतिवार शाम करीब साढ़े पांच बजे हुई, जब फोर्टिस अस्पताल में फ्रंट ऑफिस सहायक के पद पर काम करने वाली 23 वर्षीय पायल घर लौट रही थी। वहां मौजूद लोगों ने पायल को अस्पताल पहुंचाया।

पायल के घुटनों पर चोटें आईं थीं। उत्तर-पश्चिम दिल्ली की पुलिस उपायुक्त उषा रंगनानी ने कहा कि स्कूटर चलाने वाले व्यक्ति की भी पहचान कर ली गई है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस ने इस घटना को लेकर शालीमार बाग पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Web Title: Bikers assault woman drag her for 150 metres Delhi's Shalimar Bagh area WATCH video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे