Jamui Double Love Marriage: 20 दिन, 2 गर्लफ्रेंड, 2 शादी, अनोखी है 19 साल के युवक की डबल मैरिज की कहानी

By धीरज मिश्रा | Updated: May 13, 2024 12:34 IST2024-05-13T12:30:02+5:302024-05-13T12:34:05+5:30

Jamui Double Love Marriage: बिहार के जमुई में एक अनोखी शादी चर्चा का विषय बन गई है। यहां एक 19 साल के युवक ने 20 दिनों के भीतर दो शादी कर ली।

Bihar Jamui district double love marriage 20 days viral news | Jamui Double Love Marriage: 20 दिन, 2 गर्लफ्रेंड, 2 शादी, अनोखी है 19 साल के युवक की डबल मैरिज की कहानी

फाइल फोटो

Highlightsयुवक ने दो गर्लफ्रेंड के साथ 20 दिन के भीतर कर ली शादी जमुई में चर्चा का विषय बनी यह अनोखी शादी दूसरी पत्नी को पहली पत्नी के होने से नहीं था ऐतराज

Jamui Double Love Marriage: बिहार के जमुई में एक अनोखी शादी चर्चा का विषय बन गई है। यहां एक 19 साल के युवक ने 20 दिनों के भीतर दो शादी कर ली। युवक का दोनों के साथ प्रेम प्रसंग था। हालांकि, अब यह पूरा मामला पुलिस थाने भी पहुंच गया है। न्यूज-18 की खबर के अनुसार, विनोद कुमार(19) अक्षरा गांव में रहने वाला है। विनोद की फेसबुक के माध्यम से लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के नवकाडीह गांव निवासी प्रीति कुमारी से प्रेम हो गया। प्रीति कुमारी पहले से शादीशुदा थी। उसका एक बच्चा भी था। फिर भी वह विनोद कुमार को अपना दिल हार बैठी।

एक दिन विनोद उससे मिलने के लिए उसके घर पहुंचा तो ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और उसकी शादी मंदिर में ले जाकर करा दी। विनोद प्रीति को लेकर अपने घर आया। इधर, परिवार को प्रीति की पिछली शादी या परिवार की परवाह नहीं थी। दोनों शादीशुदा जोड़े की तरह अपना जीवन जीने लगे। 

शादी से पहले चल रहा था अफेयर

इस प्रेम कहानी में नया मोड़ तब आता है जब गिरिजा नाम की लड़की की एंट्री होती है। विनोद प्रीति से शादी करने से पहले गिरिजा के साथ प्रेम में था। विनोद गांव में डीजे का काम करता था और अक्सर गिरिजा कुमारी के लिए गाने गाता था। जिससे गिरिजा प्रभावित हुई। विनोद और गिरिजा एक-दूसरे से बात करने लगे और उनकी बातचीत से उनमें नजदीकियां बढ़ने लगीं और एक-दूसरे से प्यार हो गया। प्रीति कुमारी से शादी के बावजूद वह गिरिजा के संपर्क में रहा और अफेयर जारी रखा। विनोद ने गिरिजा कुमारी के साथ अपने अफेयर की बात को पहली पत्नी और परिवार से छुपाया।

दूसरी प्रेमिका से मिलने पहुंचा

विनोद अपनी दूसरी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर पहुंचा। विनोद एक बार फिर ग्रामीणों ने पकड़ लिया और मंदिर ले जाकर शादी करा दी। इस तरह से विनोद की 20 दिनों के भीतर दो शादी हो गई। वहीं, पहली पत्नी प्रीति ने इसका विरोध किया। हालांकि, विनोद की दूसरी पत्नी ने इसका विरोध नहीं किया है। उसका कहना है कि उसे ऐतराज नहीं है कि विनोद की पहले से एक पत्नी है। वह चाहे तो परिवार के साथ रह सकती हैं। वहीं, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि इस संबंध में  कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है, अगर मिलती है तो पुलिस कार्रवाई करेगी।

Web Title: Bihar Jamui district double love marriage 20 days viral news

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे