Bihar Board 10th Result 2020: रिजल्ट जारी होने से पहले टॉपर्स की लिस्ट आ गई सामने, आखिर क्या है सच्‍चाई, जानिए

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 20, 2020 01:30 PM2020-05-20T13:30:07+5:302020-05-20T13:30:07+5:30

Bihar Board 10th Result 2020: बिहार बोर्ड के 10वीं के नतीजे आज जारी होने की उम्मीद जताई जा रही है। कॉपियों के मूल्यांकन का काम पिछले हफ्ते खत्म हो गया था।

Bihar Board 10th matric Result 2020 10th result fake toppers list goes viral | Bihar Board 10th Result 2020: रिजल्ट जारी होने से पहले टॉपर्स की लिस्ट आ गई सामने, आखिर क्या है सच्‍चाई, जानिए

Bihar Board 10th Result 2020: वायरल टॉपर्स लिस्ट की क्या है सच्चाई, जानिए (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsबिहार बोर्ड के 10वीं के नतीजे आज घोषित होने की संभावना, फर्जी है वायरल टॉपर्स लिस्टकोरोना वायरस संक्रमण और लॉकडाउन की घोषणा के कारण नतीजों में इस बार हुई देरी

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) से जुड़े 10वीं बोर्ड के छात्रों के रिजल्ट आने से पहले ही टॉपर्स की एक सूची तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस लिस्ट से छात्रों में भ्रम की स्थिति भी बुधवार को पैदा हो गई। हालांकि, अब ये बात सामने आई है कि ये लिस्ट पूरी तरह से फर्जी है।

दरअसल अभी नतीजे जारी नहीं किए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार बीएसईबी, बिहार बोर्ड रिजल्ट-2020 की घोषणा बुधवार यानी आज दोपहर बाद किसी भी समय कर सकता है। 10वीं बोर्ड के छात्र लंबे समय से अपने परीक्षा नतीजों का इंतजार कर रहे हैं।

Bihar Board 10th Result 2020: फर्जी लिस्ट हो रही है वायरल

रिजल्ट आने से पहले सोशल मीडिया पर जो मेरिट लिस्ट वायरल है, वो पूरी तरह फर्जी है। लिस्ट में 97.2 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं की परीक्षा में सिमुलतला आवासीय विद्यालय की सावन राज भारती को टॉपर बताया जा रहा है। इसी तरह सिमुलतला अवासीय विद्यालय के 18 छात्रों में से 17 छात्रों के मेरिट में होने की बात कही जा रही है। हालांकि हम आपको बता दें कि लिस्ट जो आपने अपने मोबाइल पर देखी होगी, उसमें से कई नाम पिछले साल के हैं। इसलिए ये तय है कि ये पूरी लिस्ट पर भरोसा नहीं किया जा सकता है।

Bihar Board 10th Result 2020: कहां करें रिजल्ट चेक

बिहार बोर्ड रिजल्ट 2020 को देखने के लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। परीक्षा के नतीजे आने के बाद छात्र अपने नतीजे बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboard.ac.in, biharboardonline.bihar.gov.in, और biharboardonline.com पर जाकर देख सकेंगे। छात्र वेबसाइट्स के माध्यम से भी बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020 के मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकते हैं।

बता दें कि बिहार बोर्ड से 10वीं की परीक्षा के लिए करीब 15 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षाओं का आयोजन इसी साल 17 फरवरी से 25 फरवरी के बीच किया गया था। इस साल बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में करीब 15 लाख छात्रों ने भाग लिया है।

बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण और लॉकडाउन की घोषणा के कारण नतीजों में देरी हुई है। बिहार बोर्ड के 12वीं के नतीजे काफी पहले ही घोषित किये जा चुके हैं। दरअसल, लॉकडाउन के कारण कॉपियों के मूल्यांकन में देरी हो रही थी। वैसे पिछले हफ्ते के आखिर में ये जानकारी सामने आ गई थी कि मूल्यांकन का काम खत्म हो गया है। 

English summary :
Bihar Board 10th/Matric Result 2020 Topper Fake List News: A list of 10th toppers list 2020 went viral on social media even before the results of the bseb 10th board announced. This list also led to confusion among students on Wednesday. However, it has now come to light that this list is completely fake.


Web Title: Bihar Board 10th matric Result 2020 10th result fake toppers list goes viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे