बिहारः भभुआ के एसडीएम सत्येंद्र प्रसाद के तीन ठिकानों पर छापेमारी, घर से पिस्टल बरामद, भारी मात्रा में कैश मिला, गिनने के लिए मशीन मंगवाई, जानें

By एस पी सिन्हा | Published: June 1, 2023 08:44 PM2023-06-01T20:44:00+5:302023-06-01T20:44:53+5:30

बिहारः सत्येंद्र प्रसाद पर आरोप है कि पद का दुरुपयोग करते हुए आय से अधिक लगभग 84 लाख रुपए की संपत्ति अर्जित की है। एसवीयू ने अपना शिकंजा कसा है।

Bihar Bhabhua SDM Satyendra Prasad three locations raid pistol recovered home huge amount cash found machines called counting | बिहारः भभुआ के एसडीएम सत्येंद्र प्रसाद के तीन ठिकानों पर छापेमारी, घर से पिस्टल बरामद, भारी मात्रा में कैश मिला, गिनने के लिए मशीन मंगवाई, जानें

गुरुवार को एक साथ तीन ठिकानों पर छापा पड़ा है।

Highlightsभ्रष्टाचार मामले में सत्येंद्र प्रसाद पर एसवीयू ने अपना शिकंजा कसा है।गुरुवार को एक साथ तीन ठिकानों पर छापा पड़ा है।इंटरनल तरीके से एसडीएम के खिलाफ जांच हुई।

पटनाः बिहार में स्पेशल विजिलेंस इकाई(एसवीयू) ने भभुआ के एसडीएम सत्येंद्र प्रसाद के तीन ठिकानों पर गुरुवार को छापेमारी कर अकूत संपत्ति का पता लगाया है। विजिलेंस इकाई टीम ने आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज करते हुए यह कार्रवाई की है। भ्रष्टाचार मामले में सत्येंद्र प्रसाद पर एसवीयू ने अपना शिकंजा कसा है।

 

गुरुवार को एक साथ इनके तीन ठिकानों पर छापा पड़ा है। छापेमारी के दौरान एसडीएम के घर पिस्टल मिली है। सूत्रों की मानें तो उसने आवास से भारी मात्रा में कैश मिला है। जिसे गिनने के लिए मशीन मंगवाई गई है। दरअसल, एसडीएम के खिलाफ लगातार राज्य सरकार को सरकारी पद का दुरुपयोग किए जाने की शिकायतें मिल रही थीं।

इसके बाद ही एसवीयू को जांच की जिम्मेदारी दी गई। तब इंटरनल तरीके से एसडीएम के खिलाफ जांच हुई। जिसमें आरोप सही पाए गए। सत्येंद्र प्रसाद पर आरोप है कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए आय से अधिक लगभग 84 लाख रुपए की संपत्ति अर्जित की है।

एसवीयू पटना द्वारा एसडीएम के खिलाफ सर्च वारंट निर्गत किया गया है। एक साथ पटना,कैमूर और बेतिया के इनके ठिकानों पर छापेमारी की गई। एसवीयू की मानें तो सत्येंद्र प्रसाद सरकारी नौकरी में अलग-अलग पदों पर रहे हैं।

इसका दुरुपयोग कर अवैध रूप से उन्होंने भारी संपत्ति अर्जित की है। जो उनकी आमदनी से कहीं ज्यादा है। उनकी चल और अचल संपत्ति पटना और बेतिया सहित दूसरे स्थानों पर भी होने की संभावना है। विजलेंस को लगातार भभुआ एसडीएम के खिलाफ सरकारी पद का दुरुपयोग करने की शिकायत मिल रही थी।

Web Title: Bihar Bhabhua SDM Satyendra Prasad three locations raid pistol recovered home huge amount cash found machines called counting

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे