ठळक मुद्देBhabhi Viral Dance Video: भाभी ने लाल साड़ी में किया पलंग तोड़ डांसBhabhi Video: भोजपुरी गाने पर भाभी ने उड़ा दिया गर्दा, देखें वायरल वीडियो
Bhabhi Dance Performance on Bhojpuri Song : सोशल मीडिया पर डांस के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं, शादियों का सीजन चल रहा है और घरों में महिला संगीत में डांस न हो ऐसा तो हो नही सकता। ऐसा ही एक वायरल डांस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, 1 मिनट 25 सेकंड के वीडियो में लाल साड़ी में भाभी ने गजब का डांस किया है, वीडियो शुरू होते ही भाभी जमीन पर दोनों हाथ रखकर बिलकुल बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह पोज बनाती है और अपने डांस से उड़ा देती है। भोजपुरी गाने पर भाभी का ये डांस यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है, अब तक वायरल डांस वीडियो पर 1 लाख के करीब व्यूज आ गए हैं। वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @Sarvagy_ नाम के पेज से शेयर किया गया है।