48 साल की उम्र में गुफा में हुई थी दाखिल, बाहर निकली तो 50 की हो चुकी थी! जमीन से 230 फीट नीचे गुजारे 500 दिन

By विनीत कुमार | Published: April 16, 2023 02:37 PM2023-04-16T14:37:46+5:302023-04-16T14:48:54+5:30

स्पेन में एक एथलीट महिला ने धरती की सतह से 230 फीट नीचे एक गुफा में अकेले 500 दिन गुजारे। महिला एक शोध के तहत गुफा में गई थी। उसने कहा कि उसे अंदर यही लग रहा था कि उसने 160 या 170 दिन गुफा में गुजारे हैं।

Beatriz Flamini 50 year old athlete spend 500 days in cave 230 feet below the earth's surface | 48 साल की उम्र में गुफा में हुई थी दाखिल, बाहर निकली तो 50 की हो चुकी थी! जमीन से 230 फीट नीचे गुजारे 500 दिन

50 वर्षीया एथलीट बीट्रीज फ्लामिनी ने गुफा में गुजारे 500 दिन

Highlightsमैड्रिड की एक 50 वर्षीय एथलीट बीट्रीज फ्लामिनी ने गुफा में अकेले गुजारे 500 दिन।बीट्रीज फ्लामिनी ने 20 नवंबर, 2021 को स्पेन में गुफा में प्रवेश किया था, वह धरती की सतह से 230 फीट नीचे गई थी।

मेड्रिड: आमतौर पर किसी को एक हफ्ते भी किसी घर में अकेले रहने को बोल दिया जाए, तो उसके लिए यह बड़ी चुनौती हो जाती है। अब कल्पना कीजिए कि अगर घरती की सतह से नीचे किसी गुफा में 500 दिन अकेले व्यतीत करने पड़ जाएं तो आपकी स्थिति क्या होगी? हम किसी हॉलीवुड फिल्म की बात नहीं कर रहे हैं, ऐसा वाकई हुआ है। एक महिला ने ऐसा किया और दुनिया को अपना अनुभव बताने के लिए सकुशल बाहर भी निकल आई।

50 साल की महिला ने गुफा में बिताए 500 दिन 

न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस और रॉयटर्स के अनुसार मैड्रिड की एक 50 वर्षीया एथलीट बीट्रीज फ्लामिनी ने 20 नवंबर, 2021 (शनिवार) को स्पेन की गुफा में प्रवेश किया था। वह इस गुफा में पृथ्वी की सतह से 230 फीट (70 मीटर) नीचे गईं। उन्होंने जब ग्रानाडा में गुफा में प्रवेश किया तो उस समय उनकी उम्र 48 साल थी।

गार्डियन की एक रिपोर्ट के अनुसार फ्लामिनी के गुफा में जाने के बाद से उनकी हर गतिविधि की निगरानी अल्मेरिया, ग्रेनेडा और मर्सिया विश्वविद्यालयों के मनोवैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं और स्पीलेलॉजिस्ट (गुफा या इसमें जाने वालों पर अध्ययन करने वाले) की टीम ने की, जिन्होंने एक विशेष लेकिन सीमित तौर पर संदेश भेजे जाने वाले टेक्नोलॉजी के माध्यम से संचार बनाए रखा।

अंधेरे भूमिगत क्षेत्र में 500 दिन बिताने के बाद फ्लामिनी आखिरकार 14 अप्रैल को स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 9 बजे बाहर आ गईं। अब यह माना जा रहा है कि उन्होंने एक गुफा में सबसे लंबे समय तक अकेले रहने का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया है।    

गुफा में 65 दिन बाद टाइम को ट्रैक करना भूल गई महिला

50 साल की फ्लामिनी यह जानने के लिए गुफा में गई थी कि मानव मन और शरीर एकांत और अभाव के दौरान कैसे काम कर सकता है। उन्होंने बाहर आकर अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 65 दिनों के बाद उन्हें समय का अंदाजा लगना बंद हो गया था। इसके बाद उन्होंने पढ़कर, ड्राइंग, बुनाई आदि करके अपना समय गुजारा। हालाँकि वह इतने दिन नहीं नहा सकी, लेकिन उन्होंने खुद को फिट रखा। अपनी सभी गतिविधियों को उन्होंने कैमरे में भी कैद किया और जल्द ही इसे डॉक्यूमेंट्री फिल्म के तौर पर रिलीज किया जाएगा।

फ्लेमिनी ने कहा कि उन्हें लगा था कि वह केवल 160 से 170 दिनों के लिए गुफा में रही हैं। उसने कहा, 'यह सच है कि कुछ मुश्किल क्षण थे, लेकिन कुछ बहुत ही खूबसूरत क्षण भी थे - और मेरे पास दोनों थे क्योंकि मैं 500 दिनों तक एक गुफा में रहने की अपनी प्रतिबद्धता पर खरा उतर सकी।'

Web Title: Beatriz Flamini 50 year old athlete spend 500 days in cave 230 feet below the earth's surface

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे