Bahubali samosa of Meerut: रेवड़ी और गजक के बाद ‘बाहुबली’ समोसे ने किया कमाल, 30 मिनट में खाइये 12 किग्रा वजनी समोसा, जीतिए 71,000 रुपए का इनाम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 19, 2023 02:37 PM2023-06-19T14:37:30+5:302023-06-19T14:38:34+5:30

Bahubali samosa of Meerut: लालकुर्ती स्थित कौशल स्वीट्स के तीसरी पीढ़ी के मालिक शुभम कौशल ने कहा कि वह समोसे को आकर्षण का केंद्र बनाने के लिए ‘‘कुछ अलग करना’’ चाहते थे और इसलिए उनके मन में 12 किलोग्राम का बाहुबली ‘समोसा’ तैयार करने का विचार आया। 

Bahubali samosa of Meerut How would you like celebrate your birthday by cutting a 12-kilogram giant samosa or eat deep-fried snack in 30 minutes to win 71,000 rupee | Bahubali samosa of Meerut: रेवड़ी और गजक के बाद ‘बाहुबली’ समोसे ने किया कमाल, 30 मिनट में खाइये 12 किग्रा वजनी समोसा, जीतिए 71,000 रुपए का इनाम

‘बाहुबली’ समोसा बनाने का फैसला किया।

Highlightsनमकीन भरवां मिश्रण से बना 12 किलोग्राम वजनी यह समोसा इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय है।समोसे के लिए पहले से बुकिंग करानी पड़ती है।‘बाहुबली’ समोसा बनाने का फैसला किया।

Bahubali samosa of Meerut: अपनी रेवड़ी और गजक के लिए मशहूर मेरठ अब अपने ‘बाहुबली’ समोसे को लेकर लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा है। आलू, मटर, मसाले, पनीर और सूखे मेवों से तैयार नमकीन भरवां मिश्रण से बना 12 किलोग्राम वजनी यह समोसा इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय है।

इसे 30 मिनट में खाने वाले को 71,000 रुपए का इनाम दिए जाने की घोषणा की गई है। लालकुर्ती स्थित कौशल स्वीट्स के तीसरी पीढ़ी के मालिक शुभम कौशल ने कहा कि वह समोसे को आकर्षण का केंद्र बनाने के लिए ‘‘कुछ अलग करना’’ चाहते थे और इसलिए उनके मन में 12 किलोग्राम का बाहुबली ‘समोसा’ तैयार करने का विचार आया।

कौशल ने कहा कि लोग अपने जन्मदिन पर पारंपरिक केक के बजाय ‘बाहुबली’ समोसा काटते हैं। उन्होंने कहा कि 30 मिनट में इसे पूरा खाने पर 71,000 रुपए के इनाम की घोषणा भी की गई है। इस समोसे को तैयार करने में कौशल के बावर्चियों को करीब छह घंटे का समय लगता है।

कौशल ने बताया कि कड़ाही में समोसा सिर्फ तलने में डेढ़ घंटा लगता है और इस काम में तीन बावर्चियों की मेहनत लगती है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे बाहुबली समोसे ने सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर और फूड ब्लॉगर का भी ध्यान खींचा। स्थानीय लोगों के अलावा देश के अन्य हिस्सों के लोग भी इस समोसे के बारे में हमसे पूछते हैं।’’

उन्होंने बताया कि इस समोसे के लिए पहले से बुकिंग करानी पड़ती है। कौशल ने कहा, ‘‘मैं समोसे को खबरों में लाने के लिए कुछ अलग करना चाहता था। हमने ‘बाहुबली’ समोसा बनाने का फैसला किया। हमने चार किलोग्राम का समोसा और फिर आठ किलोग्राम का समोसा बनाकर शुरुआत की।

इसके बाद हमने पिछले साल 12 किलोग्राम का समोसा तैयार किया।’’ उन्होंने कहा कि 12 किलोग्राम वजनी समोसे की कीमत करीब 1,500 रुपये है। शुभम ने दावा कि उन्हें अभी तक अपने बाहुबली समोसे के लिए करीब 40-50 ऑर्डर मिल चुके हैं। उन्होंने दावा किया कि यह देश का सबसे बड़ा समोसा है। 

Web Title: Bahubali samosa of Meerut How would you like celebrate your birthday by cutting a 12-kilogram giant samosa or eat deep-fried snack in 30 minutes to win 71,000 rupee

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे