औरंगाबादः 15 वर्षों के बाद प्रसिद्ध तुलजा भवानी मंदिर में चढ़ावे की गणना शुरू, अभी तक 207 किग्रा सोने के आभूषण, 1280 किग्रा चांदी और 354 हीरे दर्ज

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 14, 2023 07:07 PM2023-06-14T19:07:54+5:302023-06-14T19:08:31+5:30

औरंगाबाद से लगभग 280 किलोमीटर दूर तुलजापुर में सदियों पुराने इस मंदिर हर साल लाखों श्रद्धालु आते हैं।

Aurangabad 15 years famous Tulja Bhavani temple counting offerings started so far 207 kg gold ornaments, 1280 kg silver and 354 diamonds have been recorded | औरंगाबादः 15 वर्षों के बाद प्रसिद्ध तुलजा भवानी मंदिर में चढ़ावे की गणना शुरू, अभी तक 207 किग्रा सोने के आभूषण, 1280 किग्रा चांदी और 354 हीरे दर्ज

file photo

Highlightsप्रक्रिया लगभग 15 वर्षों के बाद की जा रही है।प्रक्रिया अगले 15 दिनों तक जारी रह सकती है।सुबह 10 बजे से शाम 6.30-7 बजे तक 35 लोगों की टीम काम कर रही है।

औरंगाबादः महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में प्रशासन प्रसिद्ध तुलजा भवानी मंदिर में चढ़ावे की गणना कर रहा है और उसने एक सप्ताह में 207 किलोग्राम सोना और सोने के आभूषण, 1,280 किलोग्राम चांदी और चांदी के आभूषण और 354 हीरे दर्ज किये हैं।

मंदिर के एक अधिकारी ने कहा कि यह गणना अगले दो सप्ताह तक चलेगी। औरंगाबाद से लगभग 280 किलोमीटर दूर तुलजापुर में सदियों पुराने इस मंदिर हर साल लाखों श्रद्धालु आते हैं। एक हफ्ते पहले, प्रशासन और मंदिर ट्रस्ट ने मंदिर में चढ़ाये गए क़ीमती सामान की गिनती शुरू की थी, यह प्रक्रिया लगभग 15 वर्षों के बाद की जा रही है।

तुलजा भवन मंदिर के जनसंपर्क अधिकारी विश्वास कदम ने कहा कि टीम ने अब तक श्रद्धालुओं द्वारा दान किया गया 207 किलोग्राम सोना और पीली धातु से बने आभूषण, 1,280 किलोग्राम चांदी और चांदी के आभूषण और 354 हीरे की गणना की है। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया अगले 15 दिनों तक जारी रह सकती है।

उन्होंने बताया कि रोजाना सुबह 10 बजे से शाम 6.30-7 बजे तक 35 लोगों की टीम काम कर रही है। उन्होंने कहा कि टीम जहां यह कार्य कर रही है वहीं पर इसके सदस्यों को भोजन और जलपान उपलब्ध कराया जाता है और वहां पर 35-40 कैमरे लगाए गए हैं।

Web Title: Aurangabad 15 years famous Tulja Bhavani temple counting offerings started so far 207 kg gold ornaments, 1280 kg silver and 354 diamonds have been recorded

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे