Madhya Pradesh Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश की 9 सीटों पर तीसरे चरण का मतदान, पूर्व सीएम शिवराज समेत इन बड़े नेताओं की किस्मत होगी EVM में बंद

By अंजली चौहान | Published: May 7, 2024 09:16 AM2024-05-07T09:16:03+5:302024-05-07T09:58:56+5:30

Madhya Pradesh Lok Sabha Election 2024: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि क्रिटिकल मतदान केंद्रों की संख्या 5,744 है।

Madhya Pradesh Lok Sabha Election 2024 Third phase of voting on 9 seats of Madhya Pradesh the fate of these big leaders including former CM Shivraj singh chouhan, Jyotiraditya Scindia will be sealed in EVM | Madhya Pradesh Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश की 9 सीटों पर तीसरे चरण का मतदान, पूर्व सीएम शिवराज समेत इन बड़े नेताओं की किस्मत होगी EVM में बंद

Madhya Pradesh Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश की 9 सीटों पर तीसरे चरण का मतदान, पूर्व सीएम शिवराज समेत इन बड़े नेताओं की किस्मत होगी EVM में बंद

Madhya Pradesh Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान मंगलवार सुबह से जारी है। 7 मई को हो रही वोटिंग में 11 राज्यों में से एक राज्य मध्य प्रदेश है, जहां आज वोटिंग हो रही है। बीजेपी शासित राज्य मध्य प्रदेश में कई बीजेपी के दिग्गज नेताओं की साग दांव पर लगी है। इन उम्मीदवारों की किस्मत आज ईवीएस में बंद होने वाली है। 

मध्य प्रदेश में नौ लोकसभा सीटों भोपाल, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, राजगढ़ और बैतूल में मंगलवार को आम चुनाव के तीसरे चरण में मतदान हो रहा है। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक हो रहा, 127 उम्मीदवार मैदान में हैं। 

राज्य की नौ सीटों में से जो तीन सीटें सबका ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं वो बेहद दिलचस्प है। दरअसल, तीन सीटों में से पहली सीट राघौगढ़ है जहां से कांग्रेस ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को मैदान में उतारा है और उनका मुकाबला बीजेपी के रोडमल नागर से है। गौरतलब है कि दिग्विजय सिंह ने दावा किया है कि यह चुनाव उनके जीवन का आखिरी चुनाव होगा।

दूसरी सीट विदिशा है जहां से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कांग्रेस प्रत्याशी प्रतापभानु शर्मा के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। तीसरी सीट गुना है जहां से बीजेपी के उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया का मुकाबला राव यादवेंद्र सिंह यादव से है।

इस बीच, मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने कहा कि महत्वपूर्ण मतदान केंद्रों की संख्या 5,744 है। ग्वालियर और चंबल के लिए विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। भिंड और मुरैना में वेबकास्टिंग की जाएगी। कुल मिलाकर तीसरे चरण में 80 प्रतिशत वेबकास्टिंग होगी। चुनाव के पहले और दूसरे चरण में यह प्रतिशत 60-65% के बीच था। मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदाता केंद्रों पर पर्याप्त आश्रय की व्यवस्था की गयी है।

राज्य में कितनी महिला उम्मीदवार?

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में कुल 127 उम्मीदवार हैं। इनमें से 118 उम्मीदवार पुरुष और नौ उम्मीदवार महिलाएं हैं। भोपाल लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा 22 उम्मीदवार हैं जबकि भिंड में सबसे कम सात उम्मीदवार हैं। जहां तक हाईप्रोफाइल सीटों की बात है तो गुना में 15, विदिशा में 12 और राजगढ़ में 15 उम्मीदवार हैं।

दूसरी ओर, तीसरे चरण के चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 1,77,52,583 है। पुरुष मतदाताओं की संख्या 92,66,987 है और महिला मतदाताओं की संख्या 84,83,105 है। 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 88,106 है जबकि 1804 मतदाता ऐसे हैं जो 100 वर्ष की उम्र पार कर चुके हैं। 

36,778 सर्विस वोटर हैं. 18-19 वर्ष आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 5,25,179 है। 20-29 वर्ष आयु वर्ग के मतदाता 43,17,597 हैं।

नौ लोकसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की संख्या

मुरैना में 2006730 मतदाता हैं, इसके बाद भिंड में 19,00,654, ग्वालियर में 21,54,601, गुना में 1889551, सागर में 17,45,690, विदिशा में 19,45,404, भोपाल में 23,39,411, राजगढ़ में 18,75,21, बैतूल में 95,331 मतदाता हैं। 

2043 मतदान केंद्र बनाए गए

तीसरे चरण के मतदान के लिए 2,043 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 2043 मतदान केंद्रों का संचालन महिला अधिकारियों द्वारा किया जाएगा। मॉडल मतदान केंद्रों की संख्या 860 है। कुल 75 मतदान केंद्रों का संचालन दिव्यांगों द्वारा किया जाएगा।

जहां तक 2019 के लोकसभा चुनाव में नौ लोकसभा सीटों के मतदान प्रतिशत का सवाल है तो मुरैना में मतदान प्रतिशत 61.89%, भिंड में 54.42%, गुना में 70.32%, ग्वालियर में 59.78%, विदिशा में 71.79%, भोपाल में 65.70%, 74.39% था। राजगढ़ में %, बैतूल में 78.15% और सागर में 65.51%।

Web Title: Madhya Pradesh Lok Sabha Election 2024 Third phase of voting on 9 seats of Madhya Pradesh the fate of these big leaders including former CM Shivraj singh chouhan, Jyotiraditya Scindia will be sealed in EVM

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे