Viral Video: हाल ही में संपन्न हुए 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में 4 राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की बंपर जीत का जश्न अमेरिका में भी मनाया जा रहा है। संयुक्त राज्य अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में भाजपा के भारतीय-अमेरिकी समर्थकों का नाचते हुए वीडियो सामने आया है। यूएसए में स्थित बीजेपी के समर्थक 'जो राम को लाएं हैं हम उनको लाएंगे....' गाने पर नाचते हुए पार्टी की जीत का जश्न मना रहे हैं। समर्थकों के गले और हाथों में भारतीय जनता पार्टी का झंडा भी है। जश्न मनाने वाले समर्थकों में पगड़ी पहने हुए सरदार भी दिखाई दे रहे हैं।
बता दें कि हाल ही में हुए उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने पंजाब को छोड़कर शेष चार राज्यों में जीत हासिल की है। यूपी और उत्तराखंड में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत है। यूपी में जहां 403 विधानसभा सीटें हैं वहां भारतीय जनता पार्टी को 255 सीटों में जीत मिली है, तो वहीं उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों में पार्टी ने 47 सीटें जीती हैं।
इसी प्रकार मणिपुर में बीजेपी ने कुल 60 सीटों में से 32 सीटें जीती हैं और गोवा की कुल 40 सीटों में भाजपा ने 20 सीटों पर विजय का पताका लहराया है। हालांकि पंजाब में भारतीय जनता पार्टी को केवल 2 ही सीटों से संतोष करना पड़ा। यहां आम आदमी पार्टी 92 सीटों पर विजय हुई। खास बात ये है कि इन चारों राज्यों (यूपी, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा) में बीजेपी की सरकार पहले से ही है। यूपी और उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी की जीत को ऐतिहासिक रूप में देखा जा रहा है।