लाइव न्यूज़ :

'मेरे पास पापा हैं, तिरंगा अपने पास रखो!', जयराम रमेश ने वीडियो साझा कर जय शाह पर साधा निशाना, ट्विटर पर लोगों ने भी लगाई लताड़, जानें

By अनिल शर्मा | Updated: August 29, 2022 11:18 IST

रविवार दुबई में एशिया कप 2022 के मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से मात दी। इस जीत का लोगों ने जमकर जश्न मनाया।

Open in App
ठळक मुद्देरविवार एशिया कप 2022 का भारत और पाकिस्तान का पहला मैच था। टीम इंडिया ने 5 विकेट रहते ही पाकिस्तान पर जीत हासिल कर ली।स्टेडियम में मौजूद बीसीसीआई के सचिव जय शाह भी भारत की जीत का जश्न मनाते दिखे लेकिन तिरंगा ना पकड़ने को लेकर उनको ट्रोल किया जा रहा है।

टीम इंडिया ने एशिया कप 2022 के मैच में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत हासिल की। रविवार को टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से पराजित किया। इस जीत को हर कोई सेलिब्रेट करता दिखा। इस बीच स्टेडियम में मौजूद अमित शाह के बेटे जय शाह का एक वीडियो सामने आया है जिसमे वह जश्न के दौरान दिए जा रहे तिरंगे को लेने से इनकार करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को ट्विटर पर साझा कर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने उनपर निशाना साधा है। वहीं ट्विटर पर भी लोगों ने जय शाह की इस हरकत पर नाराजगी जाहिर की है।

वीडियो में बीसीसीआई सचिव जय शाह टीम इंडिया की जीत का जश्न मनाते देखे जा सकते हैं। हार्दिक पंड्या ने आखिरी ओवर के चौथे गेंद पर छक्का लगाकर भारतीय टीम को जैसे ही जीत दिलाई जय शाह खड़े होकर तालियां बजाकर इसका जश्न मनाते हैं। इस दौरान एक कर्मचारी जश्न मनाने के लिए उन्हें तिरंगा देता है लेकिन जय शाह लेने से इनकार कर देत हैं। जयराम रमेश समेत कई ट्विटर यूजर्स ने इस क्लिप को साझा करते हुए उनपर नाराजगी जाहिर की।

जयराम रमेश ने वीडियो साझा करते हुए व्यंग्य लहजे में लिखा- “मेरे पास पापा हैं, तिरंगा अपने पास रखो!”

वहीं तेलंगाना राष्ट्र समिति के नेता कृष्णांत ने वीडियो साझा करते हुए लिखा कि अगर कोई गैर भाजपा नेता भारतीय ध्वज को थामने से मना करता तो पूरी भाजपा आईटी विंग उसे राष्ट्रविरोधी कह देती। और गोदी मीडिया उस पर दिन भर बहस करती....लेकिन सौभाग्य से यह शहंशाह के बेटे जय शाह हैं।

इसके साथ ही टीएमसी के राष्ट्रीय प्रवक्ता साकेत गोखले ने लिखा- भाजपा का तर्क है कि जय शाह ने कल रात तिरंगा नहीं पकड़ा था क्योंकि वह वहां एसीसी अध्यक्ष के रूप में थे और प्रोटोकॉल का पालन कर रहे थे। उसी भाजपा ने पूर्व वीपी हामिद अंसारी को तब हाउंड किया जब उन्होंने (प्रोटोकॉल द्वारा सही ढंग से) गणतंत्र दिवस परेड के दौरान झंडे को सलामी नहीं दी क्योंकि उन्होंने हेडगियर नहीं पहना था।

हालांकि कइयों ने इसका बचाव भी किया। एक यूजर ने लिखा- बच्चों, सच्ची देशभक्ति ऐसी ही दिखती है। बिना साबित किए देश के लिए प्यार। झंडा लहराने जैसे सार्वजनिक प्रदर्शनों में शामिल होने से इनकार करना राष्ट्र-विरोधी नहीं है, इसका मतलब है कि आप एक विकसित इंसान हैं।

भारत ने एशिया कप में अपने पहले मुकाबले में रविवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया। हार्दिक ने पहले गेंदबाजी में अपनी उपयोगिता साबित करते हुए चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट लिये जिसके दम पर भारत ने पाकिस्तान को 19.5 ओवर में 147 रन पर समेट दिया। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए 17 गेंद में नाबाद 33 रन बनाये और रविंद्र जडेजा (29 गेंद में 35 रन) के साथ 52 रन की साझेदारी करके भारत को जीत दिलाई।

टॅग्स :जय शाहJairam Rameshएशिया कपभारत vs पाकिस्तान
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटRising Stars Asia Cup 2025: माज़ सदाकत के ऑलराउंड प्रदर्शन से पाकिस्तान-ए ने भारत-ए को 8 विकेट से हराया

क्रिकेटICC World Cup-winning women stars: ये मुकाम ऐसे ही हासिल नहीं हुआ...!

क्रिकेटWomen's World Cup: जय शाह के दखल के बाद फाइनली प्रतिका रावल को मिला वर्ल्ड कप विनर मेडल

क्रिकेटICC ने पाकिस्तान के हारिस रऊफ को दो मैचों के लिए किया सस्पेंड, एशिया कप विवाद के लिए सूर्यकुमार यादव पर भी जुर्माना

क्रिकेटसिंध के गवर्नर कामरान टेसोरी ने 'ट्रॉफी चोर' मोहसिन नकवी को उन्हीं के सामने कहा दहशतगर्द | VIDEO

ज़रा हटके अधिक खबरें

क्रिकेटAustralia vs England, 2nd Test: 150 साल में सिर्फ तीसरी बार, टेस्ट पारी में ऑस्ट्रेलिया के सभी 11 बल्लेबाजों ने दोहरे अंक में बनाए रन

क्रिकेटAustralia vs England, 2nd Test: इंग्लैंड 43 रन पीछे और हाथ में 4 विकेट, दूसरी पारी में सस्ते में निपटे अंग्रेज खिलाड़ी 

क्रिकेटRohit Sharma IND vs SA 3rd ODI: 27 रन और 20000 रन पूरे, भारत के चौथे खिलाड़ी, देखिए लिस्ट

ज़रा हटकेVIDEO: दूल्हा मंडप में खेलने लगा फ्री फायर, देखें वायरल वीडियो

क्रिकेटपुडुचेरी ने बंगाल को 96 पर किया आउट, मोहम्मद शमी को जमकर कूटा, 24 गेंद में 34 रन, 81 से हार