ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) नेता असदुद्दीन ओवैसी अपने एक बयान को लेकर चर्चा में आ गए हैं। उन्होंने पुणे में एक चुनावी सभा के दौरान कहा है कि कांग्रेस पार्टी का सफाया हो चुका है और अब उसे ‘कैल्शियम का इंजेक्शन’ देकर भी नहीं बचाया जा सकता है। वह 21 अक्टूबर को महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
ओवैसी ने दावा किया कि कांग्रेस नेतृत्व महाराष्ट्र और हरियाणा के महत्वपूर्ण चुनावों को नजरअंदाज कर रहा है। उन्होंने कहा, ''देश के राजनीतिक नक्शे से कांग्रेस का सफाया हो चुका है। अब उसे ‘कैल्शियम का इंजेक्शन’ देकर भी जिंदा नहीं किया जा सकता।''
असदुद्दीन ओवैसी के इस बयान पर सोशल मीडिया पर यूजर ने प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने लिखा है कि असदुद्दीन ओवैसी के इस बयान को सुनने के बाद तो लगता है कि BJP-AIMIM भाई-भाई हैं।
एक यूजर ने लिखा, ओवैसी सिर्फ बीजेपी का विरोधी होने का ढोंग करते हैं, लेकिन ऐसा है नहीं।