लाइव न्यूज़ :

कॉमेडियन कुनाल कामरा का दावा, वापसी में दोबारा हुआ अर्नब गोस्वामी से आमना-सामना, विस्तार से समझें पूरा मामला

By भाषा | Updated: January 29, 2020 15:26 IST

स्टैंडअप कॉमेडियन कुनाल कामरा की हवाई यात्रा पर 4 विमान कंपनियों ने बैन लगा दिया गया। कॉमेडियन कुनाल पर पत्रकार अर्नब गोस्वामी के साथ इंडिगो की फ्लाइट में बदसलूकी करने के आरोप के चलते बैन लगाया गया है। कुनाल कामरा ने इस घटना से जुड़ा वीडियो भी अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया..

Open in App
ठळक मुद्देएक बयान में स्टैंडअप कॉमेडियन कुनाल कामरा ने कहा कि उन्होंने 'वैसा ही किया जैसा रिपब्लिक टीवी के पत्रकार लोगों की निजी जिंदगी में दखल देकर करते हैं।'वायरल हो रहे वीडियो में कुनाल कामरा अर्नब गोस्वामी से पूछते हैं, मैं यहां डरपोक अर्नब गोस्वामी से उनकी पत्रकारिता को लेकर कुछ सवाल पूछ रहा हूं।

तीन एअरलाइनों द्वारा यात्रा पर रोक लगाने से बेफिक्र स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने बुधवार को दावा किया कि लखनऊ से वापसी की उड़ान में अर्णब गोस्वामी से उनका फिर आमना-सामना हुआ और उनसे ‘‘ईमानदारी से चर्चा’’ करने के लिए एक बार फिर संपर्क किया, लेकिन टेलीविजन पत्रकार ने इनकार कर दिया। कामरा ने सुबह ट्वीट किया, ‘‘अर्णब गोस्वामी लखनऊ से लौटते वक्त फिर से उनके ही विमान में यात्रा कर रहे थे।’’कुणाल कामरा ने ट्वीट किया, ‘‘मैंने फिर से विनम्रता से पूछा कि क्या वह उनसे ईमानदारी से चर्चा करना चाहते हैं लेकिन उन्होंने अहंकार से अपना हाथ उठाते हुए मुझे जाने के लिए कहा और मैंने वही किया।’’ इंडिगो और एअर इंडिया ने पत्रकार अर्णब गोस्वामी को कथित तौर पर परेशान करने को लेकर स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा पर अपने विमानों में यात्रा करने पर मंगलवार को रोक लगा दी। कामरा पर यह रोक इन खबरों के बाद लगाई गई कि उन्होंने मुंबई से लखनऊ जा रहे विमान में गोस्वामी को कथित तौर पर परेशान किया और अपने टि्वटर हैंडल पर वीडियो क्लिप पोस्ट की। इंडिगो ने जहां कामरा पर छह माह की रोक लगाई है, वहीं एअर इंडिया ने अगले नोटिस तक उनकी उड़ान पर रोक लगा दी है।

वीडियो पोस्ट करने के बाद टि्वटर पर एक बयान में कामरा ने कहा कि उन्होंने ‘‘वैसा ही किया जैसा रिपब्लिक टीवी के पत्रकार लोगों की निजी जिंदगी में दखल देकर करते हैं।’’ कामरा ने कहा कि उन्होंने गोस्वामी को कथित तौर पर परेशान करके कोई अपराध नहीं किया है।क्या है पूरा मामला-दरअसल लखनऊ जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट में स्टैंडअप कॉमेडियन कुनाल कामरा सफर कर रहे थे और उसी फ्लाइट में पत्रकार अर्नब गोस्वामी भी सवार थे। कुनाल कामरा ने अर्नब से कुछ सवाल पूछना शुरू कर दिया लेकिन अर्नब ने जवाब नहीं दिया और कुनाल कई बार अलग-अलग सवाल करते रहे।

वायरल हो रहे वीडियो में कुनाल कामरा अर्नब गोस्वामी से पूछते हैं, मैं यहां डरपोक अर्नब गोस्वामी से उनकी पत्रकारिता को लेकर कुछ सवाल पूछ रहा हूं। अर्नब वही कर रहे हैं, जिसकी मुझे उम्मीद थी। एक डरपोक होने के नाते पहले वो मुझे मानसिक रूप से बीमार कहते हैं और अब कह रहे हैं कि मैं कुछ देख रहा हूं। ये मेरे सवालों का जवाब नहीं देना चाहते हैं। आज दर्शक जानना चाहते हैं कि अर्नब गोस्वामी एक डरपोक हैं या राष्ट्रवादी? अर्नब ये नेशनल इंटरेस्ट है। मैं टुकड़े-टुकड़े नैरेटिव का हिस्सा हूं। आप देश के दुश्मनों को आड़े हाथों लीजिए। आप इस बात को साबित कीजिए कि देश सुरक्षित हाथों में है। अर्नब कम से कम जवाब दो अर्नब। क्या आप डरपोक हैं? क्या आप पत्रकार हैं?''

इसी वीडियो में कुनाल कामरा कहते हैं, ''मैं आपके जवाब का इंतज़ार कर रहा हूं। मैं आपसे सौम्यता से बात करना चाहता हूं। लेकिन आप मेरी सौम्यता के काबिल नहीं हैं। ये आपके लिए नहीं हैं। ये रोहित वेमुला की मां के लिए है, जिसकी जाति पर आपने शो में चर्चा की थी। मैं जानता हूं कि ये मुझे ये नहीं करना चाहिए और मैं इसके लिए जेल जा सकता हूं। लेकिन ये रोहित वेमुला की मां के लिए है। जाइए और वक़्त निकालकर रोहित वेमुला का 10 पेज का सुसाइड लेटर पढ़िए। तब शायद आप में भावनाएं जाग पाएं और आप एक इंसान बन सकें।''

कुनाल ने लिखा, ''आज मैं लखनऊ की फ्लाइट में अर्नब गोस्वामी से मिला। मैंने प्यार से उनसे बातचीत करने के लिए कहा। पहले वो ऐसे पेश आए कि जैसे वो फ़ोन कॉल पर हैं। मैंने फोन कॉल पूरी होने का इंतज़ार किया। तब तक सीट बेल्ट लगाने के निर्देश नहीं दिए गए थे। मैं अर्नब की पत्रकारिता को लेकर जो सोचता हूं, उस पर अपनी राय रखी। वो मेरे किसी भी सवाल का जवाब देने से इंकार करते हैं।''

कुनाल ने अपने ट्वीट में लिखा कि फ्लाइट के टेकऑफ करने के बाद मैं दोबारा अर्नब के पास गया।अर्नब बोले कि वो कुछ देख रहे हैं और बात नहीं करना चाहते हैं। तब फिर मैंने वही किया जो रिपब्लिक टीवी के पत्रकार लोगों के साथ करते हैं। मुझे इसका कोई अफसोस नहीं है। कुनाल ने लिखा कि सीट पर लौटने के बाद मैंने एक व्यक्ति को छोड़कर फ्लाइट के बाकी लोगों सहित क्रू मेंबर्स और पायलट से माफ़ी मांगी कि मेरी वजह से उन्हें जो दिक़्क़त हुई।

इस घटना के बाद इंडिगो ने कुनाल कामरा की हवाई यात्रा पर 6 महीने के लिए बैन लगा दिया। हवाई यात्रा पर बैन लगाए जाने के बाद कुनाल एक के बाद एक कई ट्वीट कर सफाई भी दी है-

उड़ान सेवा प्रदाता कंपनी इंडिगो के एक ट्वीट का जवाब देते हुए कुनाल ने लिखा है कि मुझ पर 6 महीने का प्रतिबंध लगाने के लिए थैंक्यू इंडिगो, मोदी जी तो शायद एयर इंडिया को हमेशा के लिए सस्पेंड करने वाले हैं।

एयर इंडिया ने भी कुनाल कामरा पर अगली सूचना आने तक बैन लगा दिया है। एयर इंडिया ने ट्वीट किया कि इंडिगो की घटना को देखते हुए एयर इंडिया आपको सूचित करना चाहती है कि ऐसे लोग अस्वीकार्य हैं। ऑनबोर्ड फ्लाइट में ऐसा करने वाले मिस्टर कुनाल कामरा को अगली सूचना आने तक एयर इंडिया के उड़ान से सस्पेंड किया जाता है।

हवाई उड़ानों पर बैन लगने के बाद कुनाल कामरा ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा है कि IRCTC का वेबसाइट नहीं खुल रहा..करें तो करें क्या बोलें तो बोलें क्या एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा- राइट विंग- गोली मारो......कोलिबरल्स- हमें फ्लाइट में लोगों को डिस्टर्ब नहीं करना चाहिए और इंडिविजुअल्स के प्राइवेट स्पेस की रिस्पेक्ट करना चाहिए

टॅग्स :कुणाल कामराअर्नब गोस्वामी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतRelief for Kunal Kamra: ‘गद्दार’ टिप्पणी को लेकर जांच जारी रखिए, बंबई उच्च न्यायालय ने कहा-उपमुख्यमंत्री शिंदे के विरुद्ध टिप्पणी को लेकर अरेस्ट मत करिए

बॉलीवुड चुस्कीKunal Kamra: मुंबई पुलिस ने तीसरी बार कुणाल कामरा को भेजा समन, कॉमेडियन नहीं हुए पेश

भारतकॉमेडियन कुणाल कामरा के समर्थन में उतरे प्रशांत किशोर, कहा-उन्होंने गलत इरादे से कुछ नहीं कहा

भारतराजनीति पर व्यंग्य या व्यंग्य पर राजनीति!

बॉलीवुड चुस्कीKunal Kamra Row: कुणाल कामरा की 'हवा हवाई' पैरोडी पर टी-सीरीज़ का कॉपीराइट स्ट्राइक

ज़रा हटके अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें