एबीपी न्यूज चैनल की एंकर रुबिका लियाकत ट्विटर पर ट्रेंड हो रही हैं। ट्रेंड के साथ पहले उनको ट्रॉल किया जा रहा था लेकिन अब उनके फैंस उनके सपोर्ट में उतर आए हैं। रुबिका लियाकत ने पिछले कुछ घंटों में एक बाद एक कुछ ऐसे ट्वीट किए, जिसकी वजह से वह ट्रॉल होने लगी। सबसे ज्यादा लोगों ने उनके संजय झा की टोपी पर किए गए ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी है। ट्विटर पर हैशटैग #Rubika ट्रेंड कर रहा है। कांग्रेस नेता और प्रवक्ता संजय झा ने 19 दिसंबर को ट्विटर पर अपनी प्रोफाइल पिक्टर लगाते हुए लिखा- न्यू प्रोफाइल पिक। इस तस्वीर में वह सफेद टोपी पहने दिख रहे थे। इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए रुबिका लियाकत ने लिखा, ''संजय जी टोपी पहनने से कौम का भला होना होता तो आपकी सरकार में खूब टोपियां पहनी गई, इफ़्तार पार्टियां रखी गई...अब तक कौम हर पैमाने पर ऊपर उठ गई होती, मुसलमान बच्चे खूब पढ़ लिख गए होते, औरतें ट्रिपल तलाक की सलाखों से आजाद हो गई होती। इसे टोपी पहनना नहीं टोपी पहनाना कहते हैं।''
एक अन्य ट्वीट में रुबिका लियाकत को तौसीफ नाम के यूजर ने बीजेपी और आरएसएस से जोड़कर गलत टिप्पणी की थी। जिसको रिट्वीट करते हुए रुबिका ने लिखा, ''तौसीफ आपकी मां को मेरा सलाम कहना और सेक्स, बेड, सोने से फुर्सत मिल जाए तो CAA को अच्छे से पढ़ लेना, पढ़ने के बावजूद समझ न आए तो नीचे लिखी लाइन को रट लेना। NRC अभी लागू नहीं हुआ CAA का हिंदुस्तानी मुसलमान से कोई वास्ता नहीं है।''
एक अन्य ट्वीट जिसको लेकर रुबिका चर्चा में बनी हुई हैं, जिसमें उन्होंने लिखा है, 'मर्द नहीं...मर्द की बच्ची हूं'। रुबिका ने यह ट्वीट एक ट्रोलर्स को जवाब देते हुए किया था।
इन सारे ट्वीट के बाद रुबिका ट्रेंड में आईं। संजय झा पर किए ट्वीट को लेकर पहले तो रुबिका लियाकत ट्रॉल हुईं लेकिन फिर कुछ यूजर ने कहा कि आप बिल्कुल ठीक कह रही है। देखें लोगों की प्रतिक्रिया
ऐसा पहली बार नहीं है, जब रुबिका सोशल मीडिया पर ट्रेंड में आई हो या फिर ट्रोलर्स के निशाने पर। वह हमेशा ही ट्विटर पर अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में रहती हैं। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में बीते गुरुवार देश के कई हिस्सों से हिंसा व आगजनी की खबरें आईं।