आनंद महिंद्रा ट्विटर पर कितने एक्टिव रहते हैं और कितने क्रिएटिव चीजें सामने लाते हैं ये तो सब जानते ही हैं। लेकिन इस बार उन्होंने एक मजेदार और प्रेरणादायक वीडियो और फोटो शेयर किया है। रविवार के मूड को बताता एक नया ट्वीट किया है। इसमें दो छोटे कुत्ते एक ट्रेडमिल पर चल रहे हैं। जहां एक कुत्ता ट्रेडमिल पर तेजी से दौड़ रहा है, वहीं दूसरा कुत्ता एक पैर लगाकर चालाकी दिखाता नजर आ रहा है। इस पर आनंद महिंद्रा ने खुद ही मजेदार कैप्शन लिखा है।
आनंद महिंद्रा ने लिखा, 'बाईं तरफ वाला पूच (कुत्ते की एक प्रजाति)- 'गर्मी महसूस करो, नो पेन, नो गेन।' दाईं तरफ वाला पूच- 'अच्छा, रोजाना 30 मिनट का वर्कआउट, ताकि मेरा इंश्योरेंस प्रीमियम कम ही रहे। कम से कम कोशिश, ज्यादा फायदा।' अब रविवार को दाईं तरफ वाला पूच ही मेरा रोल मॉडल है।
इससे पहले उन्होंने एक तस्वीर डाल पर कैप्शन कॉम्पटीशन करवाया था। इसमें वह एक हिंदी और एक अंग्रेजी का कैप्शन देने वाले विनर चुनते हैं। बात यहां पर खत्म नहीं होती, इन विनर्स को मिलती है महिंद्रा की स्केल मॉडल गाड़ी। इस बार आनंद महिंद्रा ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें डीटीएच की छतरी पर एक बंदर बैठा है। इस तस्वीर पर उन्होंने लोगों के कैप्शन मांगा था।