अमूल्या लियोन की न्यायिक हिरासत बढ़ी, वरिष्ठ पत्रकार सुहासिनी हैदर का ट्वीट- कुछ लोगों ने 'गोली मारो' का नारा...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 1, 2020 16:49 IST2020-03-01T16:49:31+5:302020-03-01T16:49:31+5:30

वरिष्ठ पत्रकार सुहासिनी हैदर ने अमूल्या लियोन की न्यायिक हिरासत पर तंज कसते हुए लिखा है कि कल कुछ लोगों ने 'गोली मारो...' का नारा लगाया और उन्हें कुछ घंटों में छोड़ दिया गया।

amulya leon judicial custody extended Suhasini Haidar tweet about it | अमूल्या लियोन की न्यायिक हिरासत बढ़ी, वरिष्ठ पत्रकार सुहासिनी हैदर का ट्वीट- कुछ लोगों ने 'गोली मारो' का नारा...

19 साल की अमूल्या लियोन पत्रकारिता की छात्रा हैं. (फाइल फोटो)

Highlightsअमूल्या लियोन पर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' का नारा लगाने के आरोप में राजद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है, फिलहाल वह न्यायिक हिरात में हैं.अमूल्या लियोन के न्यायिक हिरासत पर कई लोगों ने सवाल उठाया है.

अमूल्या लियोन की न्यायिक हिरासत 5 मार्च तक के लिए बढ़ा दी गई है।  नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ बेंगलुरु में हुई रैली में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उपस्थिति में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाने वाली अमूल्या पर पर राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया है। इसके बाद से अमूल्या लगातार सोशल मीडिया में चर्चा में हैं। रविवार (1 मार्च) को वरिष्ठ विश्लेषक आकार पटेल ने अमूल्या की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "पाकिस्तान जिंदाबाद, भारत जिंदाबाद कहने वाली अब भी जेल में।"

आकार पटेल को द हिंदू की वरिष्ठ पत्रकार सुहासिनी हैदर ने रि-ट्वीट करते हुए लिखा, कल कुछ लोगों ने 'गोली मारो...' का नारा लगाया और उन्हें कुछ घंटों में छोड़ दिया गया।

 

While the men who shouted "goli maaro..." were released in a few hours yesterday. https://t.co/I4nvU3rSXG

— Suhasini Haidar (@suhasinih) March 1, 2020

 

राजीव चौक स्टेशन के अंदर लगे नारे

29 फरवरी को दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर एक ट्रेन में और राजीव चौक स्टेशन पर को कुछ युवाओं ने संशोधित नागरिकता कानून (CAA) के समर्थन में नारे लगाए। उन्होंने ‘‘गद्दारों को गोली मारो...’’ जैसे नारे लगाए। दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा देखने वाले केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के जवानों ने प्रदर्शन कर रहे छह लोगों को रोका और उन्हें दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया। मेट्रो के अंदर किसी भी तरह के प्रदर्शन पर रोक है। बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया।

न्यायिक हिरासत में अमूल्या

कर्नाटक के चिकमंगलूर की रहने वाली अमूल्या ने ‘संविधान बचाओ’ के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में तीन बार ‘‘पाकिस्तान जिंदाबाद’’ के नारे लगाए थे। इस कार्यक्रम में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी मौजूद थे। सोशल मीडिया में अमूल्या के भाषण का वीडियो वायरल होने के बाद उसे राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अमूल्या फिलहाल न्यायिक हिरासत में है।

पत्रकारिता की छात्र हैं अमूल्या लियोन

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव 19 साल की अमूल्या लियोन बेंगलुरु के एक कॉलेज से पत्रकारिता की पढ़ाई कर रही हैं। ऑनर्स की छात्रा चिकमंगलूर जिले के कोप्पा गांव की रहने वाली हैं। नागरिकता संशोदन कानून (CAA) के खिलाफ बेंगलुरु में हो रहे प्रदर्शनों में अमूल्या लगातार हिस्सा ले रही हैं। अमूल्या ने अपने भाषणों के चलते जल्द ही सोशल मीडिया में छा गईं। फेसबुक परअमूल्या को 6 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। उन्होंने सेंट नॉर्बर्ट सीबीएसई स्कूल, क्राइस्ट स्कूल मनीपाल और सेंट जोसेफ स्कूल कोप्पा में भी पढ़ाई की है।

Web Title: amulya leon judicial custody extended Suhasini Haidar tweet about it

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे