Delhi Violence से उदास दिखी अमूल गर्ल ने कहा, दिल्ली ऐसा किसी ने मेरा तोड़ा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 1, 2020 12:32 PM2020-03-01T12:32:02+5:302020-03-01T13:12:24+5:30

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा में 42 लोगों की मौत हुई जबकि 200 लोग घायल हुए हैं.

Amul girl appeals for peace, brotherhood and harmony amid Delhi violence | Delhi Violence से उदास दिखी अमूल गर्ल ने कहा, दिल्ली ऐसा किसी ने मेरा तोड़ा

अमूल ने ये तस्वीर 28 फरवरी को जारी की है.

Highlightsडेयरी प्रॉडक्ट्स बेचने वाली कंपनी अमूल ने 1966 में पहली बार अपने विज्ञापनों में अमूल गर्ल का प्रयोग किया थाअमूल गर्ल का पहला एड 'थ्रूब्रेड' मार्च, 1966 में आया था, अमूल गर्ल हर घर में अब जाना-पहचाना नाम है

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा से अमूल गर्ल भी काफी दुखी हैं। अमूल के नए क्रिएटिव में अमूल गर्ल उदास बैठी है, कैप्शन में लिखा हुआ है, दिल्ली ऐसा किसी ने मेरा तोड़ा। 28 फरवरी को अमूल ने एक ट्वीट के जरिए दिल्ली में शांति, भाईचारा और सद्धाव बनाए रखने की अपील की है। अमूल गर्ल की पहचान ऐसी चुलबुली लड़की जो लोगों को हंसाने के अलावा, गंभीर मुद्दों पर अपनी राय रखती है। साथ ही समाज में घट रही घटनाओं पर अपना नजरिया भी पेश करती है।

 

#Amul Topical: Appealing for peace, brotherhood and harmony... pic.twitter.com/zOcQR40Tji

— Amul.coop (@Amul_Coop) February 28, 2020

 


57 साल की है अमूल गर्ल

अमूल गर्ल का पहला विज्ञापन 1966 में पेश किया गया था। पहले अमूल गर्ल ब्रांड के प्रचार के महत्वपूर्ण भूमिका निभाती थी। 1990 के दशक में अमूल गर्ल ने खुलकर सामाजिक मुद्दों पर राय रखनी शुरू की। इस दौरान अमूल गर्ल में कई बार बदलाव किया गया लेकिन थीम वही रखी गई। अमूल गर्ल पहली बार बंबई की बसों पर लगे विज्ञापन में देखी गई थी। 

दिल्ली हिंसा में हुई 42 मौतें

दिल्ली हिंसा में अब तक 42 मौतों की पुष्टि हुई है। अब तक गुरु तेग बहादुर अस्पताल में 38, लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल में तीन और जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में एक व्यक्ति की मौत हुई है। हिंसा में 200 लोग घायल हुए है। हिंसा प्रभावित मुख्य क्षेत्रों में जाफराबाद, मौजपुर, चाँद बाग, खजूरी खास और भजनपुरा शामिल हैं। उत्तर-पूर्वी दिल्ली में एक महीने के लिए धारा-144 लागू है। पिछले दो दिनों में मृतकों की संख्या में बढ़ोत्तरी नहीं हुई है ना ही किसी हिंसा की खबर है। 

शाहीन बाग में भारी सुरक्षा बल की तैनाती

15 दिसंबर से नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और एनआरसी के विरोध में दिल्ली के शाहीन बाग में आंदोलन जारी है। हिंदू सेना के शाहीन बाग इलाके में प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने वहां भारी सुरक्षा बल तैनात किया है।

Web Title: Amul girl appeals for peace, brotherhood and harmony amid Delhi violence

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे