धूम्रपान करने वाले अमेरिकी शख्स के जुबान में निकले हरे बाल, डॉक्टरों ने बताया यह कारण

By आजाद खान | Updated: July 16, 2023 16:09 IST2023-07-16T16:02:04+5:302023-07-16T16:09:35+5:30

इससे पहले साल 2022 में भारत में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें एक शख्स के जुबान में बाल निकल आए थे।

American ohio smoker has green hair on his tongue doctors told reason | धूम्रपान करने वाले अमेरिकी शख्स के जुबान में निकले हरे बाल, डॉक्टरों ने बताया यह कारण

फोटो सोर्स: Wiki Media Commons -(https://commons.wikimedia.org/wiki/File:Cigarette_-_Malboro_Advance.jpg)

Highlightsअमेरिका में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां पर धूम्रपान करने वाले एक शख्स के जुबान में हरे बाल निकल आए है। यह पहला मामला नहीं है जब ऐसे केस सामने आए है।

Viral Video: धूम्रपान के अत्यधिक दुष्प्रभाव का एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। अमेरिका में एक बुजुर्ग शख्स जो बहुत ज्यादा धूम्रपान करता था उसकी जुबान में बाल उगने लगे थे। यह घटना तब सामने आया था इससे जुड़ी एक लेख सामने आई है। 

आपको बता दें कि इस तरीके से धूम्रपान के साइड इफेक्ट का यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी इस तरीके के कई मामले सामने आ चुके है। भारत में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था जिसमें एक शख्स की जुबान में बाल उग गए थे। 

क्या है पूरा मामला

द न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन के अनुसार, अमेरिका के ओहियो में एक 60 साल के बुजुर्ग के जुबान में बाल उगने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि यह बुजुर्ग धूम्रपान के दौरान एंटीबायोटिक्स का सेवन करता था जिस कारण उसे इसका साइड इफेक्ट देखने को मिला है। धूम्रपान करने वाले बुजुर्ग का नाम उजागर नहीं किया गया है। 

ऐसे में बुजुर्ग ने जब इसकी जांच करवाई तो यह खुलासा हुआ कि धूम्रपान के कारण उसके जुबान में बाल निकल आए है। डॉक्टरों ने इसे "बालों वाली जीभ" नामक बीमारी बाताया है। यह समस्या आमतौर पर धूम्रपान करने वाले में देखने को मिलता है। ऐसे में डॉक्टरों ने बुजुर्ग को जल्द से जल्द धूम्रपान छोड़ने की सलाह दी थी। 

पहले भी घट चुकी है ऐसी घटनाएं

साल 2022 में एक भारतीय को भी ऐसे ही उसके जुबान में बाल निकल आए थे जिसे लेकर भी वह चर्चा में था। बताया जा रहा है कि उसे स्ट्रोक आया था और इसके बाद उसकी जुबान में बाल आ गए थे। यही नहीं इसी साल मई में जापान में रेक्टल कैंसर के इलाज के दौरान एक 60 साल महिला में भी ऐसी लक्षण पाए गए थे। इस तरह के कई और मामले भी सामने आ चुके है। 

Web Title: American ohio smoker has green hair on his tongue doctors told reason

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे