गुजरात के अहमदाबाद रेलवे स्टेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर एक महिला चलती हुई ट्रेन से फिसल गई थी, जिसके आरपीएफ के जवानों ने बचा लिया है। इसकी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
ये घटना 11 जुलाई रात के तकरीबन 10 बजे की है। करीब 10 बजे सोमनाथ-अहमदाबाद एक्सप्रेस, अहमदाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 10 से गुजर रही थी, तब एक महिला ने चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही रही थी, लेकिन उसका पैर फिसल गया और ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंस गई। लेकिन आरपीएफ के जवानों की इसपर नजर चली गई और उसने यात्रियों की मदद से उसे बचा लिया।
2016 में भी अहमदाबाद में हुई थी ऐसी घटना
अहमदाबाद में ही 2016 ऐसा मामला देखने को मिला था। उस दिन साढ़े तीन साल के बच्चे की जान बचाने के लिए ट्रेन के लोको पायलट ने सराहनीय काम किया था।