Video: "कच्चा बादाम" के बाद सुनिए अमरूद वाले का "हरी-हरी, कच्ची-कच्ची...नमक लगा के खाजा" वाला वीडियो; यूजर बोले "दादा जी" होंगे वायरल हिट
By आजाद खान | Updated: March 3, 2022 14:46 IST2022-03-03T13:40:53+5:302022-03-03T14:46:15+5:30
सोशल मीडिया यूजर इस अमरूद वाले की भुवन बडयाकर से तुलना कर रहे हैं। लोग इसके वीडियो को भी वायरल हिट होने की बात कह रहे हैं।

Video: "कच्चा बादाम" के बाद सुनिए अमरूद वाले का "हरी-हरी, कच्ची-कच्ची...नमक लगा के खाजा" वाला वीडियो; यूजर बोले "दादा जी" होंगे वायरल हिट
"काचा बादाम" (Kachha Badam) के बाद अब एक और वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है। इस बार एक अमरूद बेचने वाले का वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। दरअसल, जिस तरीके से सोशल मीडिया पर भुबन बड्याकर के गाने ने धूम मचाया था उसे तरज पर इस अमरूद बेचने वाले का भी वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं। वीडियो पर कई यूजर अलग-अलग रिएक्शन भी दे रहे हैं। अभी तक इस वीडियो को खूब व्यूज भी मिल चुके हैं।
क्या है यह अमरूद वाले का वीडियो
सोशल मीडिया पर 27 सिकेंड के इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और इसे जमकर शेयर भी किया जा रहा है। इस वीडियो को सबसे पहले यूट्यूब पर अपलोड किया गया था जिसके बाद इसे अब हर प्लेफार्म पर इस्तेमाल किया जा रहा है। लोग इस अमरूद बेचने वाले को "दादा जी" कह रहे हैं। वीडियो में यह देखा गया है कि अमरूद बेचने ने कुछ ऐसे गाना गाकर अमरूद बेच रहा है। वह कह रहा है, "ये हरि हरि, कच्ची कच्ची, पीली पीली, पाकी पाकी, मीठी मीठी, गद्दार गद्दार, ताजा ताजा, नमक लगा के खाजा....।" यह वीडियो एक वायरल हिट हो रहा है।
लोग "दादा जी" की बराबरी "काचा बादाम" वाले से कर रहे हैं
इस अमरूद वाले का गाना सुनकर लोगों को "काचा बादाम" वाले भुवन बडयाकर की याद आ गई। पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला के रहने वाले भुवन बडयाकर का वीडियो भी इसी तरीके से वायरल हुआ था जिसे आज लोग पटना से लेकर पेरिस तक गुनगुना रहे हैं। भुवन का गाना इतना वायरल हो गया था कि इसके बाद सभी लोगों उसके गाने को रील्स और शॉर्ट वीडियो (Reels and Short Video) बनाने में इस्तेमाल करना शुरू कर दिया था।