लाइव न्यूज़ :

Fact Check: कृषि बिल पास होते ही अडाणी ग्रुप ने पंजाब में भंडारण के लिए बनाए स्टोरेज?, जानें क्या है सच्चाई

By अनुराग आनंद | Updated: September 28, 2020 19:56 IST

अडानी एग्री लॉजिस्टिक लिमिटेड के स्वामित्व वाली एक अनाज मंडी की तस्वीर इंटरनेट पर इस दावे के साथ वायरल हो रही है कि कृषि बिल पास होने के बाद पंजाब में अडाणी ग्रुप ने भंडारण के लिए स्टोरेज स्थापित करना शुरू कर दिया।

Open in App
ठळक मुद्देसोशल मीडिया पर अडानी एग्री लॉजिस्टिक लिमिटेड के स्वामित्व वाली एक बोर्ड की तस्वीर वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि पंजाब के मोगा में एक अनाज भंडारण करने के लिए स्टोरेज बनाने का काम शुरू कर दिया है।

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र की सरकार को इन दिनों संसद से पारित कृषि बिलों को लेकर देश भर के किसानों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। बीते दिनों विपक्ष के भारी विरोध के बावजूद नरेंद्र मोदी सरकार ने तीन कृषि बिल - किसान उत्पादन व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) विधेयक, 2020, मूल्य आश्वासन और कृषि सेवा विधेयक, 2020 पर किसान (सशक्तीकरण और संरक्षण) समझौता, और आवश्यक वस्तु (संशोधन) विधेयक को सदन में पारित करा दिया। अब राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद ये बिल कानून बन चुका है। 

इस बीच, सोशल मीडिया में एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर के माध्यम से सोशल मीडिया यूजर्स यह दावा कर रहे हैं कि कृषि संबंधी बिल पास होने से पहले ही अडाणी ग्रुप ने जमीन खरीदकर अनाज को जमा करने के लिए स्टोरेज बनाना शुरू कर दिया है।  

शेयर किए गए पोस्ट से समझिए क्या है मामला-

कृषि बिलों के खिलाफ चल रहे व्यापक प्रदर्शनों के बीच, सोशल मीडिया पर अडानी एग्री लॉजिस्टिक लिमिटेड के स्वामित्व वाली एक बोर्ड की तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि अडानी ग्रुप ने बिल पास होने से पहले ही पंजाब के मोगा में एक अनाज भंडारण करने के लिए स्टोरेज बनाने का काम शुरू कर दिया है।

बता दें कि साइलो (एक तरह का स्टोरेज) एक विशाल इस्पात संरचना है जिसका उपयोग अनाज को लंबी अवधि के लिए संग्रहीत करने के लिए किया जाता है। एक ट्विटर यूजर ने इस तस्वीर को अपलोड कर कहा है कि बिल राष्ट्रपति के पास चला गया है, बाकी संसद में है लेकिन अडानी के लिए तैयारी शुरू हो चुकी है। कांग्रेस और भाजपा किसानों को पूरी तरह बर्बाद कर देंगे। "

क्या है पोस्ट की सच्चाई-

इंडिया टुडे रिपोर्ट की मानें तो यह तस्वीर काफी पुरानी है। फैक्ट चेक में पाया गया है कि सोशल मीडिया पर पंजाब के मोगा में स्थित जिस अडाणी ग्रुप के बोर्ड की फोटो शेयर की जा रही है, दरअसल वहां अडानी का अनाज भंडारण 2007 से ही हो रहा है। 

इस तरह साफ है कि यहां करीब 13 साल पहले से अडाणी ग्रुप का स्टोरेज है। अडानी एग्री लॉजिस्टिक्स की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, भारतीय खाद्य निगम (FCI) के साथ मिलकर कंपनी 2007 से भारत में काम कर रही है। कंपनी पंजाब में मोगा और हरियाणा में कैथल में अनाज का भंडारण करने के लिए एक खास तरह के स्टोरेज को चलाती है।

कंपनी के अनुसार, भारत सरकार ने पारंपरिक तरीकों का उपयोग करके खाद्यान्नों के भंडारण में किसानों को होने वाली कठिनाइयों को देखते हुए इस कंपनी को मान्यता दी। यही वजह है कि एफसीआई के साथ सरकार ने वर्ष 2000 में देश की पहली आधुनिक खाद्यान्न भंडारण सुविधा के लिए एक वैश्विक निविदा का प्रचार देकर कंपनियों को आमंत्रित किया था। इस निविदा को गुजरात स्थित अडानी समूह द्वारा प्राप्त किया गया था।

निष्कर्ष क्या है-

रिपोर्ट की मानें तो उस समय जब कंपनी ने यहां काम करना शुरू किया था, तब की खबर बिजनेसलाइन और मिंट द्वारा प्रकाशित की गई थी। 2015 में प्रकाशित मिंट की रिपोर्ट में वर्ष 2007 में अडानी एग्री साइलो की स्थापना का भी उल्लेख है।

इस तरह साफ है कि सोशल मीडिया पर जो दावा कर फोटो सर्कुलेट किया जा रहा है, वह गलत है। कृषि बिल 2020 के पास होने से पहले नहीं बल्कि अभी से 13 साल पहले ही इसकी शुरूआत की जा चुकी है। इस तरह सोशल मीडिया पर जिस दावा के साथ फोटो को शेयर किया जा रहा है, वह गलत है। 

टॅग्स :पंजाबकिसान विरोध प्रदर्शनफैक्ट चेकसोशल मीडिया
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेWATCH: रसगुल्ले के लिए घमासान, शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट; बोधगया का वीडियो वायरल

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

टेकमेनियाएक्टिव सिम के बिना नहीं चलेगा आपका WhatsApp, केंद्र ने साइबर क्राइम रोकने के लिए नए नियम जारी किए

क्रिकेटSyed Mushtaq Ali T20: 52 गेंद, 148 रन, 8 चौके और 16 छक्के?, अभिषेक शर्मा से दहला बंगाल, 12 गेंद में फिफ्टी, मोहम्मद शमी ने 24 गेंद में लुटाए 61 रन

बॉलीवुड चुस्कीमौत के 3 साल बाद सिद्धू मूसेवाला का गाना 'बरोटा' हुआ रिलीज, यूट्यूब पर हुआ वायरल

ज़रा हटके अधिक खबरें

ज़रा हटकेShocking Video: तंदूरी रोटी बनाते समय थूक रहा था अहमद, वीडियो वायरल होने पर अरेस्ट

ज़रा हटकेVIDEO: दूल्हा मंडप में खेलने लगा फ्री फायर, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल