लाइव न्यूज़ :

सोनम वांगचुक ने की चीनी सामान को बहिष्कार करने की अपील, कहा- टिकटॉक को करें डिलीट

By प्रिया कुमारी | Updated: May 30, 2020 11:47 IST

जाने माने इंजीनियर इनोवेटर सोनम वांगचुक ने पूरे देश को चीन के द्वारा बनाई गई चीजों को बहिष्कार करने की अपील की है। सोनम वांगचुक ने अपने यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह भारत और चीन के बीच इन लड़ाई में आम जनता का क्या योगादान हो सकता है इसके बारे में बताया है।

Open in App
ठळक मुद्देजाने माने इनोवेटर सोनम वांगचुक ने पूरे देश को चीन के द्वारा बनाई गई चीजों को बहिष्कार करने की अपील की है। सोनम वांगचुक ने अपने यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर किया है, जो अब वायरल है

भारत-चीन सीमा पर जारी विवाद के बीच जाने माने इनोवेटर सोनम वांगचुक ने भारत के लोगों से चीन के द्वारा बनाई गई चीजों को बहिष्कार करने की अपील की है। सोनम वांगचुक ने अपने यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह भारत और चीन के बीच लड़ाई में आम जनता का क्या योगादान हो सकता है इसके बारे में बता रहे है।

ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सोनम बांगचुक वही शख्‍स है जिनके चरित्र पर सुपरहिट फिल्‍म 'थ्री ईडियट्स' केंद्रित है। आमिर खान इस फिल्म में फुंसूक वांगडू का किरदार करते हैं जो सोनम से प्रेरित है। 

सोनम अपने वीडियो में कहते हैं कि पूरा भारत चीनी सामान का बहिष्कार अभियान चलाए जिससे चीन का आर्थिक स्थिति खराब हो और अपने रवैइये को सुधार ले।

वीडियो में सोनम वांगचुक कहते हैं जब सीमा पर लड़ाई होती है तो पूरी जनता आराम से सो रही होती है। लेकिन इस बार केवल सैनिकों को जवाब नहीं देना चाहिए, यह जिम्मेदारी नागरिकों को भी होना चाहिए। उन्होंने कहा इस बार बुलेट पावर के बजाय वॉलेट पावर अधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। हर साल भारत मे चीन को लगभग 5 रुपये की कमाई होती है। भारत के साथ उसके व्यवसाय से लाखों करोड़ रुपये और यह पैसा बदले में हमारे सैनिकों को मारने के लिए सीमाओं पर उपयोग किया जाता है।

वे कहते हैं, देश के 130 करोड़ लोग और बाकि के 3 करोड़ लोग जो बहार हैं, सब मिलकर अगर चीन में बने सामान का बहिष्कार करे तो इसका असर पूरी दुनिया पर पड़ेगा और दूसरे देश भी ऐसा ही करेंगे। इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। चीनी अर्थव्यवस्था और लोगों को गुस्सा आएगा और एक क्रांती होगी। वांगचुक कहते हैं, यह केवल फोन और कंप्यूटर के बारे में नहीं है, यह टिकटॉक जैसे सॉफ्टवेयर्स और ऐप पर भी लागू होता है, जिनका बहिष्कार करने की जरुरत है। भारत आत्मनिर्भर हो जाएगा और भारत में बनने वाली चीजें फले-फूलेगी लोगों को रोजगार मिलेगा। 

उन्होंने कहा चीनी सॉफ्टवेयर को एक हफ्ते और हार्डवेयर को एक साल के अंदर हमे अपने जीवन से निकाल देना चाहिए। इसके अलावा सोनम वांगचुक खुद अपने फोन और रखे सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ भारत नहीं है, बल्कि चीन को वियतनाम, ताइवान और यहां तक ​​कि हांगकांग से भी समस्या रही है। वांगचुक के अनुसार, चीन घरेलू परेशानियों का सामना करने के लिए अपनी सीमाओं पर तनाव पैदा कर रहा है। चीन अपने ही लोगों से सबसे ज्यादा डरता है जो बिना किसी मानवाधिकारों के अपने देश में बंधुआ मजदूरों की तरह व्यवहार किया जाता है।

जिस समय चीन के लोग दुखी हो जाते हैं, वे विद्रोह में उठते हैं और उस स्थिति से बचने के लिए और उन परिस्थितियों से ध्यान हटाने के लिए, चीन अपनी सीमाओं पर युद्ध जैसी स्थिति पैदा करता है। ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है। वर्ष 1962 में भी ऐसा ही हुआ था जब चीन ने भारत के खिलाफ 4 साल तक चले बड़े अकाल का सामना करने के लिए लड़ाई लड़ी थी।

टॅग्स :चीनटिक टोकलद्दाख़
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वदुनियाभर में आफत?, हांगकांग में आग, 128 मरे, थाईलैंड में बाढ़ से 145 की मौत और श्रीलंका में बाढ़-भूस्खलन से 56 की मौत

विश्वHong Kong Fire: भीषण आग की चपेट में दर्जनों जिंदगियां, हांगकांड में इमारतों में लगी आग में मरने वालों की संख्या 94 हुई, कई लोग अब भी लापता

विश्वHong Kong fire: मरने वालों की संख्या बढ़कर 65, 279 लोग अब भी लापता, अस्पताल में जूझ रहे 68

भारतविश्व मुक्केबाजी कप फाइनल्स में 20 पदक, सोना ही सोना?, 09 स्वर्ण, 06 रजत और 05 कांस्य, भारतीय मुक्केबाजों ने चीन और इटली को धुना

कारोबारPM Modi in Bhutan: पीएम मोदी की भूटान यात्रा का चीन पहलू 

ज़रा हटके अधिक खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेWATCH: रसगुल्ले के लिए घमासान, शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट; बोधगया का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेक्या पलाश मुच्छल पहुंचे प्रेमानंद महाराज की शरण में?, देखें वायरल फोटो