Russia Ukraine War में क्या Kiev पर कब्जा कर लेगा रूस?।Ukraine Under Attack। यूक्रेन पर रूस के ताबड़तोड़ हमले जारी है. राजधानी कीव पर रूसी खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. सोमवार को ली गई सैटेलाइट तस्वीरों में यह खुलासा हुआ है कि यूक्रेन की राजधानी कीव के उत्तर में 64 किलोमीटर लंबा रूसी सैन्य काफिला यूक्रेन की राजधानी में प्रवेश के लिए लगातार आगे बढ़ रहा है.