इराक में शनिवार को ईरानी कमांडर कासिम सुलेमानी और इराकी अर्द्धसैन्य बल के उप प्रमुख अबु महदी अल मुहंदिस के अंतिम संस्कार के लिए निकाले गये जुलूस में हजारों लोग शामिल हुये..सुलेमानी के अंतिम संस्कार के जुलूस में शामिल लोग अमेरिका मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे.. जनरल सुलेमानी ईरान के प्रमुख कुद्स बल के मुखिया थे और उसकी क्षेत्रीय सुरक्षा रणनीति के रणनीतीकार थे. सुलेमानी को शुक्रवार को इराक की राजधानी बगदाद में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास एक हवाई हमले में मार दिया गया था. ग्रीन जोन सरकार और राजनयिक परिसर की तरफ जाने से पहले, बगदाद के काजिमिया में जुलूस निकाला गया,.संस्कार में .इस राजकीय अंतिम संस्कार में कई टॉप वीआईपी भाग लेने वाले हैं. thumb- अंतिम संस्कार के जुलूस में उमड़े हज़ारो लोग..