googleNewsNext

9/11 की 20वीं बरसी पर शपथ ले सकती है Taliban Cabinet, FBI के मोस्‍ट वॉन्‍टेड आतंकी भी बनेंगे मंत्री

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 11, 2021 01:09 PM2021-09-11T13:09:53+5:302021-09-11T13:10:05+5:30

 

तालिबान (Taliban) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) में अंतरिम सरकार का ऐलान कर दिया है. चरमपंथी संगठन ने अफगानिस्तान का नाम बदलकर ‘इस्लामिक अमीरात ऑफ अफगानिस्तान’ कर दिया है. तालिबान की नई कैबिनेट में संगठन के वरिष्ठ नेताओं को शामिल किया गया है. इनमें से कुछ नेता ऐसे हैं, जिन पर पिछले दो दशकों में अमेरिका की सेना (US Army) पर हमले का भी आरोप है. नई सरकार का नेतृत्व मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद (Mullah Mohammad Hassan Akhund) द्वारा किया जा रहा है. अखुंद तालिबान के संस्थापकों में से एक है और यूएन की ब्लैकलिस्ट में शामिल है.

टॅग्स :तालिबानTaliban