googleNewsNext

कैसे क्रैश हुआ US- Bangla Airlines विमान, क्या है इसका इतिहास

By खबरीलाल जनार्दन | Published: March 12, 2018 07:41 PM2018-03-12T19:41:05+5:302018-03-12T19:41:05+5:30

बांग्लादेश का यात्री विमान सोमवार को नेपाल की राजधानी काठमांडू एयरपोर्ट पर क्रैश हो गया है। झटक...

बांग्लादेश का यात्री विमान सोमवार को नेपाल की राजधानी काठमांडू एयरपोर्ट पर क्रैश हो गया है। झटके से घूमने के चलते आग लग गई। यह एस2-एजीयू- बॉम्बार्डियर डैश 8 Q400 ट्विन टर्बोप्रॉप नाम का विमान है। स्‍‌थानीय समयनुसार यह रोजाना दोपहर करीब साढ़े बारह बजे ढाका से टेक ऑफ करती है। काठमांडु के स्‍थानीय समयानुसार करीब ढाई बजे एयरपोर्ट पर लैंड करती है। यह ढाका से काठमांडु आने की सबसे महंगी फ्लाइट है। इसका किराया करीब 8000 से 15000 के बीच होता है।

टॅग्स :विमान दुर्घटनाPlane Crash