लाइव न्यूज़ :

ब्रिटिश प्रधानमंत्री Boris Johnson 26 January को नहीं आएंगे भारत, PM Modi को कॉल कर बताया कारण

By गुणातीत ओझा | Updated: January 5, 2021 21:43 IST

Open in App
भारत नहीं आएंगे ब्रिटिश प्रधानमंत्रीपीएम मोदी को कॉल कर बताया कारण ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन के तेजी से फैलने के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने अपना भारत दौरा रद्द कर दिया है। 26 जनवरी यानि गणतंत्र दिवस समारोह पर ब्रिटिश प्रधानमंत्री को मुख्य अतिथि के रूप में भारत आ रहे थे। उन्होंने यह फैसला ब्रिटेन (Britain) में दोबारा फैल रहे कोरोना और उसके चलते लगे देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से लिया है। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को कॉल कर भारत न आ पाने के लिए खेद भी जताया।  न्यूज एजेंसी रायटर्स के मुताबिक, बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को कॉल करके बताया कि कोरोना संक्रमण के नए स्ट्रेन की वजह से उन्होंने ब्रिटेन में फिर से सख्त लॉकडाउन लागू कर दिया है। ऐसे कठिन हालात में उनका देश में रहना ज्यादा जरूरी है। लिहाजा वे मजबूरी में भारत का दौरा रद्द कर रहे हैं। साथ ही बोरिस जॉनसन ने भरोसा जताया कि हालात सामान्य होने के तुरंत बाद वह भारत आएंगे। पीएम मोदी ने उन्हें इस महामारी से निपटने में हर मदद का भरोसा दिलाया।  बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) को इस बार के गणतंत्र दिवस (Republic Day 2021) के समारोह में मुख्य अतिथि बनने के लिए आमंत्रित किया था। जिसे उन्होंने खुशी के साथ स्वीकार करते हुए पीएम मोदी को धन्यवाद कहा था। साथ ही इस साल ब्रिटेन में हो रही G-7 की समिट के लिए पीएम मोदी को न्योता दिया था। जिसे पीएम मोदी ने भी स्वीकार कर लिया था। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) के न्योता स्वीकार करने पर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इसे दोनों देशों के संबंधों में नए युग की शुरुआत बताया था। इससे पहले वर्ष 1993 में ब्रिटेन के तत्कालीन प्रधानमंत्री जॉन मेजर गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि बनकर भारत आए थे।फिलहाल इस वीडियो में इतना ही, अगर कोई सवाल और सुझाव है तो हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं। देश और दुनिया की ताजा तरीन खबरों की अपडेट्स के लिए हमारे चैनल लोकमत हिंदी को सब्सक्राइ कर लीजिए। अगर आप ये वीडियो फेसबुक पर देख रहे हैं तो हमारे पेज को फॉलो जरूर कर लीजिए।
टॅग्स :बोरिस जॉनसनब्रिटेननरेंद्र मोदीकोरोना वायरस
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका