Pakistan के Islamabad में अफगानिस्तान के ambassdor Najibullah Alikhil की बेटी को अज्ञात हमलावरों ने अगवा कर रिहा कर दिया. Najibullah Alikhil की बेटी Silsila Alikhil को आज कुछ देर के लिए अगवा कर लिया गया था. खबरों के मुताबिक अफगानी राजदूत की बेटी के साथ हमलावरों ने मार पीट और टॉर्चर करने की कोशिश की है. Afghanistan ने Pakistan में हुई इस घटना पर रोष जताते हुए Islamabad में अपने सभी राजनयिकों और उनके परिवार वालों को पुख्ता सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग की हैं. उज़्बेकिस्तान में Central South Asia देशों के सम्मेलन में Afghanistan और Pakistan Taliban को लेकर पहले ही आमने सामने हैं।