रक्षाबंधनः किस्मत वालों की कलाई पर सजेगी ढाई लाख की राखी, जानिए खूबियां By आदित्य द्विवेदी | Updated: August 26, 2018 07:42 ISTOpen in Appनासिक के जयेश बफना ने अब तक की सबसे महंगी राखी पेश की है। वह एक जवैलर्स हैं और उन्होंने 2.5 लाख की राखी बहनों के लिए बनाई है। ये राखी 2.5 कैरेट हीरे से बनी है। साथ ही इसमें 18 ग्राम शुद्ध सोने का भी प्रयोग किया गया है। और पढ़ें Subscribe to Notifications