Anupam Shyam: Pratigya के Thakur Sajjan Singh का निधन, कई TV शोज में किया था काम
By योगेश सोमकुंवर | Published: August 9, 2021 10:55 AM2021-08-09T10:55:28+5:302021-08-09T10:56:02+5:30
छोटे पर्दे पर Thakur Sajjan Singh के नाम से मशहूर और दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाले Anupam Shyam Ojha का 63 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों और टीवी शोज में काम किया था लेकिन टीवी सीरियल 'प्रतिज्ञा’ से उन्हें जबरदस्त पहचान मिली थी