चीनी कंपनी हुआवे के सब ब्रैंड Honor ने भारत में आज अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। फोन को Honor 10 Lite नाम से पेश किया गया है। फोन को इससे पहले पिछले साल चीन में लॉन्च किया गया था। ऑनर 10 लाइट को दो रैम वेरिएंट 4GB और 6GB में भारत में लॉन्च किया गया है। फोन की बिक्री 20 जनवरी से ई-कॉमर्स साइट Flipkart और ऑनर की वेबसाइट hihonor.com पर होगी।