googleNewsNext

Dhanteras 2019 धनतेरस पर इन 5 चीज़ों का दान है शुभ

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: October 22, 2019 10:58 AM2019-10-22T10:58:11+5:302019-10-22T12:07:41+5:30

धनतेरस का पर्व कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है. धनतेरस का दिन अत्यंत शुभ माना जाता है. इस दिन कुछ नया खरीदने की परंपरा है. खासतौर पर विशेषकर पीतल और चांदी के बर्तन खरीदने की. धनतेरस के दिन सोना खरीदना सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन जो कुछ भी खरीदा जाता है उसमें लाभ होता है. धनतेरस के दिन धन संपदा में वृद्धि होती है. इस दिन लक्ष्मी पूजन का विशेष महत्व है. इस साल धनतेरस 25 अक्टूबर को मनाई जाएगी.

टॅग्स :धनतेरसदिवालीहिंदू त्योहारधार्मिक खबरेंत्योहारDhanterasDiwali-DeepavaliHindu FestivalReligious NewsFestival