googleNewsNext

Vasant Panchami 2021: सरस्वती पूजा 2021 का शुभ मुहूर्त

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: January 29, 2021 07:10 PM2021-01-29T19:10:59+5:302021-01-29T19:11:19+5:30

हिंदू मान्यताओं के अनुसार बसंत पंचमी का पर्व हर साल माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है। ये वसंत के मौसम की शुरुआत का भी दिन माना जाता है। इस दिन ज्ञान की देवी माता सरस्वती की पूजा करने की परंपरा है।ऐसी मान्यता है कि इसी दिन माता सरस्वती का जन्म हुआ था। मां शारदे की पूजा के साथ-साथ इस दिन को नया कामकाज शुरू करने के लिहाज से भी बहुत शुभ बताया गया है। आइए जानते हैं कि इस बार यानी साल 2021 में बसंत पंचमी कब है और माता सरस्वती की पूजा का शुभ मुहूर्त क्या है।

 

Basant Panchami 2021: बसंत पंचमी कब है
हिंदू धर्म से जुड़े पंचांगों के अनुसार बसंत पंचमी का पर्व इस बार 16 फरवरी को पड़ रहा है। ये मंगलवार का दिन होगा। माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि की शुरुआत 16 फरवरी, 2021 को तड़के 3.36 बजे होगी और इसका समापन अगले दिन यानी 17 फरवरी (बुधवार) को सुबह 5.46 बजे होगा।ऐसे में 16 फरवरी को पूरे दिन पंचमी तिथि रहेगी। बता दें कि बसंत पंचमी को ही श्री पंचमी और सरस्वती पंचमी भी कहा जाता है। इस दिन से देश में कई जगहों पर छोटे बच्चों को शिक्षा देने की शुरुआत भी की जाती है। इसे 'अक्षर अभ्यासम' या 'विद्या आरंभंम' भी कहा जाता है।

 

Basant Panchami 2021: बसंत पंचमी पर पूजा का शुभ मुहूर्त
बसंत पंचमी पर इस बार पूजा का शुभ मुहूर्त करीब साढ़े पांच घंटे का है। देश के अलग-अलग स्थानों पर समय के हिसाब से मुहूर्त में कुछ मिनटों का अंतर रह सकता है। देश की राजधानी नई दिल्ली बात करें तो यहां शुभ मुहूर्त 16 फरवरी को सुबह 6.59 बजे से दोपहर 12.35 तक है। ऐसे ही पटना में ये शुभ मुहूर्त 16 फरवरी की सुबह 6.24 बजे से शुरू होगा और दोपहर 12.04 तक होगा। लखनऊ में सुबह 6.42 से दोपहर 12.21 तक पूजा का शुभ मुहूर्त है। ऐसे ही अन्य शहरों और कस्बों में शुभ मुहूर्त के समय में कुछ अंतर रह सकता है।

 

बसंत पंचमी पूजा विधि
इस दिन मां सरस्वती की पूजा की जाती है. बसंत पंचमी के दिन सुबह सूर्य निकलने से पहले स्नान करना चाहिए और स्वच्छ वस्त्र धारण करने के बाद व्रत का संकल्प लेना चाहिए. इस दिन विधि पूर्वक मां सरस्वती की पूजा करनी चाहिए. बसंत पंचमी के दिन पीले रंग के वस्त्र धारण करना शुभ माना गया है.

टॅग्स :बसंत पंचमीसरस्वती पूजाbasant panchamiSaraswati puja