Viral Video: IRCTC से यात्री ने मंगयां खाना, रायते में निकला कनखजूरा, वीडियो देख घिना जाएंगे आप

By अंजली चौहान | Updated: October 22, 2024 12:52 IST2024-10-22T12:50:34+5:302024-10-22T12:52:58+5:30

Viral Video: अरांश नाम का एक व्यक्ति हाल ही में आईआरसीटीसी वीआईपी एक्जीक्यूटिव लाउंज में भोजन सेवा का लाभ उठा रहा था, जब उसने दावा किया कि उसे एक सेंटीपीड मिला है

Viral Video Passenger asks for food from IRCTC centipede found in raita you will be disgusted after watching the video | Viral Video: IRCTC से यात्री ने मंगयां खाना, रायते में निकला कनखजूरा, वीडियो देख घिना जाएंगे आप

Viral Video: IRCTC से यात्री ने मंगयां खाना, रायते में निकला कनखजूरा, वीडियो देख घिना जाएंगे आप

Viral Video:भारतीय रेलवे लंबे सफर के दौरान अपने यात्रियों को खाने-पीने की सुविधा प्रदान करता है। यात्री रेलवे की आईसीटीसी साइट से अपने लिए खाना मंगवां सकते हैं और सफर में इसे एजॉन्य कर सकते हैं। लेकिन एक यात्री के लिए ऐसा करना भारी पड़ गया और वह इस अनुभव को पूरी जिंदगी भूलने वाला नहीं है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दावा किया गया है कि रेलवे द्वारा दिए खाने में जिंदा कीड़ा निकला है। 

गौरतलब है कि दिल्ली के एक व्यक्ति को IRCTC के खाने में जिंदा कनखजूरा मिला। यात्री ने एक्स के जरिए अपना बुरा अनुभव साझा किया है। उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें उनके IRCTC खाने में अप्रत्याशित कीड़ा तैरता हुआ दिखाई दे रहा था। भारतीय रेलवे के यात्री ने एक फॉलो-अप पोस्ट में आगे बताया कि उन्होंने भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) द्वारा संचालित VIP लाउंज में भोजन करते समय रायते में सेंटीपीड देखा। उन्होंने कहा कि अपने खाने में कीड़ा मिलने के बाद, उन्होंने लाउंज में यात्रियों को सावधान रहने की चेतावनी दी।

इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स के बीच ऐसी लापरवाही को लेकर चिंता बढ़ गई। पोस्ट परर काफी लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी। हालांकि, इस घटना के खिलाफ किसी तरह की कानूनी कार्रवाई की सूचना सामने नहीं आई है।

Web Title: Viral Video Passenger asks for food from IRCTC centipede found in raita you will be disgusted after watching the video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे