BRICS Summit: दो दिवसीय यात्रा के लिए पीएम मोदी रूस रवाना, पुतिन से मुलाकात की तैयारी; शी जिनपिंग से बातचीत की उम्मीद

By अंजली चौहान | Updated: October 22, 2024 10:12 IST2024-10-22T10:09:52+5:302024-10-22T10:12:30+5:30

BRICS Summit: 22-24 अक्टूबर तक रूस की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के मौके पर पीएम मोदी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।

BRICS Summit live updates PM Modi leaves for Russia for a two-day visit preparations to meet Putin Hope for talks with Xi Jinping | BRICS Summit: दो दिवसीय यात्रा के लिए पीएम मोदी रूस रवाना, पुतिन से मुलाकात की तैयारी; शी जिनपिंग से बातचीत की उम्मीद

BRICS Summit: दो दिवसीय यात्रा के लिए पीएम मोदी रूस रवाना, पुतिन से मुलाकात की तैयारी; शी जिनपिंग से बातचीत की उम्मीद

BRICS Summit: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेने के लिए आज रूस के लिए रवाना हो गए हैं। पीएम मोदी दो दिनों के लिए रूस में रहने वाले हैं और इस दौराव वह दुनिया के कई शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगे। यह सम्मेलन कजान में होने वाला हो जो 16वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन है।

शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री मोदी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। कई मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी रूस में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग सहित अन्य वैश्विक नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं। विदेश मंत्रालय (एमईए) ने कहा, "'न्यायसंगत वैश्विक विकास और सुरक्षा के लिए बहुपक्षवाद को मजबूत करना' थीम पर आधारित शिखर सम्मेलन नेताओं को प्रमुख वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करेगा।"

रूस की अध्यक्षता में 22-24 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अन्य ब्रिक्स सदस्य देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। इस समूह में ब्राज़ील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका (2010 में जोड़ा गया) शामिल है, इस वर्ष ईरान, मिस्र, इथियोपिया और संयुक्त अरब अमीरात को शामिल करने के लिए इसका विस्तार किया गया।

ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2024 का एजेंडा क्या है?

पीएम मोदी की रूस यात्रा से पहले, रूस में भारतीय राजदूत विनय कुमार ने सोमवार को कहा कि भारत ब्रिक्स का संस्थापक सदस्य है और ब्रिक्स के ढांचे के भीतर आर्थिक सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है, जिस पर उन्होंने जोर दिया कि यह एक "बहुत ही मूलभूत सिद्धांत" है।

विनय कुमार ने कहा कि कजान में होने वाले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में एजेंडा में शामिल कुछ मुद्दों में आर्थिक सहयोग का और विस्तार, राष्ट्रीय मुद्राओं में व्यापार समझौता और सतत विकास शामिल हैं, विशेष रूप से समस्याओं के समाधान के लिए पीएम मोदी का जलवायु परिवर्तन LiFE मिशन। 

रूस में प्रधानमंत्री मोदी की गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताते हुए भारतीय राजदूत ने कहा, "प्रधानमंत्री की मुख्य गतिविधि निश्चित रूप से ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेना है। इसके अलावा, शिखर सम्मेलन के दौरान उनकी कुछ द्विपक्षीय बैठकें भी होंगी। इनमें से एक बैठक राष्ट्रपति पुतिन के साथ तय हो चुकी है। कुछ अन्य बैठकें भी हो सकती हैं।"

ब्रिक्स एक महत्वपूर्ण समूह है जो दुनिया की प्रमुख उभरती अर्थव्यवस्थाओं को एक साथ लाता है, जिसमें विश्व की 41 प्रतिशत आबादी, विश्व जीडीपी का 24 प्रतिशत और विश्व व्यापार में 16 प्रतिशत से अधिक हिस्सा शामिल है।

Web Title: BRICS Summit live updates PM Modi leaves for Russia for a two-day visit preparations to meet Putin Hope for talks with Xi Jinping

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे