googleNewsNext

दिल्ली में 48 हजार झुग्गी झोपड़ियों पर संकट, AAP MLA राघव ने नोटिस फाड़ा, BJP का पलटवार

By धीरज पाल | Published: September 10, 2020 06:37 PM2020-09-10T18:37:13+5:302020-09-10T18:37:13+5:30

देश की राजधानी नई दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और केंद्र की मोदी सरकार एक बार फिर आमने-सामने है। वजह है दिल्ली की 48 हजार झुग्गी झोपड़ियां। दरअसल, आम आदमी पार्टी के नेता व विधायक राघव चड्डा ने आज यानी 10 सितंबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केंद्र की मोदी सरकार के उस नोटिस को फाड़ दिया जिसमें 11 सितंबर को दिल्ली के तमाम झुग्गी झोपड़ियों को तोड़ने की बात कही गई है। राघव चड्डा ने दावा किया है कि भाजपा की केंद्र सरकार लोगों की झुग्गियों पर नोटिस लगा रही है जिसमें लिखा है कि 11 सितम्बर को आपका घर तोड़ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं ये नोटिस फाड़ता हूँ और हर झुग्गी झोपडी में रहने वाले को कहता हूँ आपका बड़ा बेटा अरविंद केजरीवाल अभी जिंदा हैं, आपका घर नहीं उजड़ने देंगे। #RaghavChadha#SupremeCourt#BJPVsAAP

टॅग्स :अरविंद केजरीवालनरेंद्र मोदीArvind KejriwalNarendra Modi