googleNewsNext

Mumbai में Covid-19 से मुकाबले के लिए BMC का Mission Zero Rapid Action Plan

By आदित्य द्विवेदी | Published: June 23, 2020 02:36 PM2020-06-23T14:36:43+5:302020-06-23T14:36:43+5:30

23 जून तक महाराष्ट्र में कोविड-19 के कुल संक्रमितों की संख्या 1 लाख 32 हजार को पार कर गई है। पिछले 24 घंटे में 3870 नए केस सामने आए हैं। संक्रमितों में मुंबई शहर देश में पहले स्थान पर है। मुलुंड, भांडुप, अंधेरी, मलाड, बोरीवली, दहिसर और कांदिवली कोरोना हॉटस्पॉट के तौर पर उभरे हैं। ऐसे में इस बड़ी चुनौती से निपटने के लिए बीएमसी ने चेज़ द वायरस अभियान की शुरुआत की है। इसके तहत सोमवार को मिशन जीरो रैपिड एक्शन प्लान लॉन्च किया गया। इस अभियान का उद्देश्य महानगर में कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार की रोकथाम और संक्रमण के मामलों को शून्य पर लाना है। इसके लिए 50 मोबाइल डिस्पेंसरी (चलता-फिरता दवाखाना) लॉन्च की गई है जिसका संचालन बीएमसी करेगी।

टॅग्स :बृहन्मुंबई महानगरपालिकामहाराष्ट्र में कोरोनाBMCCoronavirus in Maharashtra