यस बैंक के फाउंडर और पूर्व सीईओ राणा कपूर को गिरफ्तार कर लिया गया है। ईडी ने करीब 30 घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया। उनकी गिरफ्तारी दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (डीएचएफएल) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हुई है। उन्हें रविवार सुबह 11 बजे कोर्ट में पेश किया जाएगा। राणा कपूर की बेटियों पर भी ईडी ने छापेमारी की। इसके अलावा उनके वर्ली स्थित आवास समुंद्र महल की जांच की गई। ईडी इस बात की भी जांच कर रहा है कि क्या यस बैंक प्रमोटर राणा कपूर और उनकी दो बेटियों की डमी कंपनी अर्बन वेंचर्स को घोटालेबाजों से 600 करोड़ रुपये मिले थे।