यस बैंक के फाउंडर राणा कपूर (Rana Kapoor) की गिरफ्तारी के बाद अब उनके परिवार पर भी शिकंजा कसता जा रहा है। रविवार देर रात तक उनकी पत्नी (Bindoo Kapoor) और एक बेटी (Roshni Kapoor) से पूछताछ की गई। करीब 2 घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें घर जाने दिया गया। हालांकि उनसे जांच में सहयोग करने को कहा गया है। इससे पहले राणा कपूर की बेटी रोशनी कपूर को रविवार को मुंबई एयरपोर्ट पर विदेश जाने से रोक दिया गया था। वे ब्रिटिश एयरवेज से लंदन जाना चाह रही थीं। इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने राणा कपूर और उनके परिवार, जिसमें पत्नी बिंदू कपूर, बेटियां-राखी कपूर टंडन, राधा कपूर और रोशनी कपूर के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया था। मतलब इनमें से कोई भी इजाजत के बगैर भारत के बाहर यात्रा नहीं कर सकते हैं।