लाइव न्यूज़ :

नारायण राणे ने शरद पवार को क्यों बोला- 'बागियों को नुकसान हुआ तो घर जाना मुश्किल हो जाएगा'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: June 24, 2022 16:11 IST

Open in App
महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के पुराने राजनीतिक दुश्मन और केंद्रीय मंत्री नारायण राणे भी मौके की नजाकत को समझते हुए पुराना हिसाब-किताब पूरा करने में दिल-ओ-जान से लग गये हैं।एक दौर में बाला साहेब ठाकरे के हनुमान कहे जाने वाले नारायण राणे इस वक्त उद्धव सरकार की ईंट को खिसकाने में खून-पसीना एक किये हुए हैं। यही कारण है कि इस तमाशे में खुद को खामोश दिखा रही भाजपा के उलट नारायण राणे खुलकर बागी एकनाथ शिंदे के गुट के पक्ष में बोल रहे हैं। लेकिन मजेदार बात यह है कि इस पूरे मसले में नारायण राणे ने जुबानी हमले में एनसीपी प्रमुख शरद पवार को निशाने पर ले लिया है, जबकि ये मसला शिवसेना से ताल्लुक रखता है।राणे ने एनसीपी सुप्रीमो पर आरोप लगाया है कि शरद पवार मुंबई में बैठकर गुवाहाटी में बैठे शिवसेना के बागी विधायकों को धमका रहे हैं। दरअसल नारायण राणे यह आरोप इसलिए लगा रहे हैं क्योंकि शरद पवार ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि सड़क की बगावत कोई मायने नहीं रखती क्योंकि सरकार के बनने और गिरने का फैसला विधानसभा में होता है और बागी विधायकों को वापस विधानसभा में तो आना ही होगा।पवार की इसी टिप्पणी को बागी विधायकों के लिए धमकी मानते हुए नारायण राणे ने खुले तौर पर कहा है कि अगर जिसने भी बागी विधायकों को विधानसभा में ‘‘नुकसान’’ पहुंचाने की कोशिश की तो इसके परिणाम उन्हें भुगतने होंगे।जबकि देखा जाए तो शरद पवार ने कानूनी पहलू से एकदम सही बात कही है कि महा विकास आघाड़ी सरकार के भाग्य का फैसला विधानसभा में होगा और उन्हें उम्मीद है कि सदन में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस गठबंधन विश्वास मत हासिल कर लेगा।इसके साथ ही शरद पवार ने यह भी कहा था कि गुवाहाटी में डेरा डालने से कुछ नहीं होगा, जितने भी बागी विधायक हैं, उन्हें मुंबई वापस आना ही होगा।इसके बाद नारायण राणे ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘‘शरद पवार विधायकों (बागी) को धमका रहे हैं कि उन्हें महाराष्ट्र विधानसभा आना चाहिए। वे जरूर आएंगे और अपने मन से मतदान करेंगे। अगर उन्हें किसी ने कोई भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की तो उसका घर जाना मुश्किल हो जाएगा।’’नारायण राणे भी बाल ठाकरे की नर्सरी में पैदा हुए पॉलिटिशन हैं। जिन्होंने जुलाई 2005 में बाला साहेब ठाकरे द्वारा अपने बेटे उद्धव ठाकरे को शिवसेना का कार्यकारी अध्यक्ष बनाने पर बगावत कर दी थी। राणे ने उस समय उद्धव की राजनीतिक शैली, प्रशासनिक योग्यता और नेतृत्व क्षमता पर सवाल उठाते हुए पार्टी को लात मार दिया था और 10 शिवसेना विधायकों को तोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए। आज के दौर में नारायण राणे भाजपा में हैं और मोदी सरकार में मंत्री हैं लेकिन लगता है कि बरसों पुरानी टीस नारायण राणे भूले नहीं हैं और उद्धव ठाकरे के उस समय किये गये अपमान का बदला लेने के लिए पूरे दमखम के साथ खड़े हो गये हैं। 
टॅग्स :Narayan Raneउद्धव ठाकरेUddhav Thackerayशिव सेनाNCPShiv Sena
Open in App

संबंधित खबरें

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारतबिहार विधानसभा का 18वें अध्यक्ष चुने गए भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रेम कुमार, सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ले गए आसन तक

भारतबिहार के बाद क्या झारखंड में भी बनेगी एनडीए सरकार, भाजपा-झामुमो के बीच खिचड़ी पकने की चर्चा से बढ़ा सियासी पारा

भारत अधिक खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें