क्रिप्टोकरेंसी पर मनोज झा ने संसद में क्या कहा
By योगेश सोमकुंवर | Published: July 21, 2022 07:22 PM2022-07-21T19:22:29+5:302022-07-21T19:22:59+5:30
राज्यसभा में Weapons of Mass Destruction and their Delivery Systems (Prohibition of Unlawful Activities) Bill पर बात रखते हुए आरजेडी के सांसद मनोज झा ने क्रिप्टोकरेंसी का भी जिक्र किया. मनोज झा ने इस दौरा सरकार को क्या सलाह दी इस वीडियो में देखिए.