जिस तरह 2014 इलेक्शन में प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के नेहरु जैकेट से लेकर स्टाइल की चर्चा थी ठीक वैसे ही इस बार कांग्रेस की नई जनरल सेक्रेट्री प्रियंका गाँधी वाड्रा अपने फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में है. कहा जा रहा है की प्रियंका गाँधी वाड्रा कांग्रेस के लिए संकट मोचन साबित हो सकती है ये तो 23 मई को साफ हो जाएगा ।. बीते कुछ समय से प्रियंका गाँधी अपने पोलिटिकल व्यूज और पार्टी को revive करने में अपनी स्ट्रेटेजी के लिए सुर्खियों में है. लेकिन इसके साथ ही प्रियंका गाँधी चुनाव प्रचार के दौरान अपनी साड़ियो को लेकर चर्चा में है.