कुछ दिनों से तेन हादसों से ज्यादा विमान से जुड़े हादसे सामने आ रहे है। कभी चलती फ्लाइट में पायलटों के झगड़ने से यात्रियों की धड़कने बड़ जाती है तो कभी रनवे पर कोई जानवर के आ जाने से फ्लाइट उड़ने में देरी हो जाती है। कुछ ऐसी ही एक ओर खबर आई है की एयर इंडिया के नई दिल्ली से इम्फाल जा रहे विमान की लैंडिंग से पहले एक पक्षी के टकरा जाने के बाद विमान को गुवाहाटी हवाई अड्डे पर उतार लिया गया। विमान में मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह समेत 180 यात्री सवार थे।आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नई दिल्ली-गुवाहाटी-इम्फाल फ्लाइट के शुक्रवार१९ जनवरी शाम को हवाई अड्डे पर उतरने से पहले ही विमान से एक पक्षी टकरा गया, जिससे आगे की उड़ान स्थगित कर दी गई। विमान में सवार इम्फाल जाने वाले करीब 70 यात्रियों को रात में ठहरने की व्यवस्था की गई है तथा शनिवार 20 जनवरी उड़ान के लिए उन्हें वैकल्पिक इंतजाम किए जाएंगे।