googleNewsNext

औरैया हादसा: हर मृतक मज़दूर के परिवारों को 2 लाख का मुआवजा, लापरवाही करने वाले दो थानेदार सस्पेंड

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 16, 2020 05:02 PM2020-05-16T17:02:27+5:302020-05-16T17:02:49+5:30

औरैया में मारे गये प्रवासी मज़दूरों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये और घायलों के परिवार वालों 50-50 हज़ार रुपये की सहायता का एलान किया गया है. लेकिन सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अलग से राहत का एलान किया, समाजवादी पार्टी ने भी हर मृतक के परिवार को 1 लाख के मदद देने वादा किया. साथ ही कहा कि भाजपा इस हादसे की नैतिक जिम्मेदारी ले और प्रति मृतक 10 लाख रु की राशि दे. 

घटना के बाद तुरंत एक्शन लेते हुए बॉर्डर के दोनों . आगरा के फतेहपुर सीकरी और मथुरा के कोसी कलां के एसएचओ को संस्पेंड कर दिया गया. इसके साथ ही प्रवासी मजदूर जहां से होकर गुजरे थे यानि मथुरा, आगरा के SSP, ASP और आगरा के AD ज़ोन से घटना पर जवाब मांगा है. प्रवासी मज़दूरों को लेकर जा रहा जो ट्रक आगरा के फतेहपुर सीकरी से होकर गुजरा था. आगरा ज़ोन के एडीजी अजय आनंद ने कहा कि साफ निर्देश दिए गये थे कि ट्रक में सवार होकर प्रवासी मजदूरों के जाने नहीं दिया जाए. 


 

टॅग्स :कोरोना वायरस लॉकडाउनउत्तर प्रदेशप्रवासी मजदूरयोगी आदित्यनाथराजस्थान में कोरोनाकोरोना वायरस इंडियाCoronavirus Lockdownuttar pradeshMigrant labourYogi AdityanathCoronavirus in RajasthanCoronavirus in India