googleNewsNext

Andhra Pradesh के Visakhapatnam में जहरीली गैस लीक से बिगड़े हालात, जानें ताजा अपडेट्स

By आदित्य द्विवेदी | Published: May 7, 2020 11:41 AM2020-05-07T11:41:34+5:302020-05-07T11:49:56+5:30

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम स्थित आर.आर. वेंकटपुरम गांव में एल.जी पॉलिमर कंपनी में रासायनिक गैस लीकेज की सूचना मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। यह घटना गुरुवार सुबह हुई। गैस रिसाव की वजह से बड़ी संख्या में लोगों ने सांस लेने में तकलीफ और आंखों में जलन की शिकायत की। सभी को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। ताजा जानकारी के मुताबिक घटना में एक बच्चे सहित 3 लोगों की मौत हो गई है। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (डीएमएचओ) ने तीन लोगों की मौत की पुष्टि की है। पुलिस, फायर टेंडर, एंबुलेंस मौके पर पहुंची है। गैस लीकेज के असली कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। यह गैस तीन किलोमीटर के दायरे में फैली है और कुछ गांवों को खाली कराया गया है।

टॅग्स :आंध्र प्रदेश निर्माण दिवसविशाखापट्टनमAndhra PradeshVisakhapatnam