googleNewsNext

मुंबई के धारावी में कोरोना की घातक एंट्री, 1 की मौत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 2, 2020 00:42 IST2020-04-02T00:42:16+5:302020-04-02T00:42:16+5:30

 

मुंबई के धारावी में कोरोना पाजिटिव पाए गये व्यक्ति की मौत हो गयी है. ये धारावी में कोरोना का पहला केस था.  56 साल के इस व्यक्ति को मुंबई के सायन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसे बुखार, खांसी और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. 

कोरोना संक्रमित व्यक्ति के 10 लोगों के परिवार में से आठ सदस्यों को अलग रखा गया है.  परिवार के बाकी लोगों की 2 अप्रैल को जांच की जानी है. जिस इमारत में कोरोना संक्रमित व्यक्ति रहता था, उसे बीएमसी ने सील कर दिया गया है। इस दौरान लोग इमारत में हैं, उनके लिए खाने पीने और जरूरी सामान प्रशासन के द्वारा मुहैया कराया जा रहा है। शख्स किस किसके संपर्क में आया था, इसका पता लगाया जा रहा है। 

धारावी की बसावट बेहद घनी है. इस इलाके में 15 लाख लोग रहते हैं. और ये इलाका 613 हेक्टेयर में फैला है. इस घनी बस्ती में कोरोना को फैलने से रोकना प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है. 

बीएमसी ने शहर में झुग्गियों, भवनों, नर्सिंग होम और आवासीय कालोनियों सहित 145 से ज्यादा ऐसी जगहों की पहचान कर उन्हें सील कर दिया है जहां से कोरोना वायरस संक्रमण के ज्यादा मामले मिले हैं। बीएमसी के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि पश्चिमी मुंबई में गोरेगांव के वर्ली कोलीवाड़ा, प्रभादेवी और बिम्बिसार नगर ‘रेड जोन’ में आए हैं और पुलिस की मदद से इन सभी को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। इन जगहों की पहचान, वहां से एक या ज्यादा कोविड-19 के मरीज मिलने या वहां किसी के संक्रमित होने का संदेह होने के आधार पर किया है। बुधवार शाम तक मुंबई में 181 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने और 12 लोगों के संक्रमण से मरने की पुष्टि हुई है।

 केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के हिसाब से अब तक देश भर में कोरोना के 1834 मामले सामने आए हैं . इनमें 144 लोग ठीक हो चुके हैं और 41 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 437 नए मामले सामने आए हैं. 
 

 

टॅग्स :महाराष्ट्र में कोरोनाकोरोना वायरस लॉकडाउनमुंबईबृहन्मुंबई महानगरपालिकाधारावीCoronavirus in MaharashtraCoronavirus LockdownMumbaiBMCdharavi-ac