मुंबई के बेहद चर्चित समुद्र महल सोसाइटी का नीरव मोदी, राणा कपूर और ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे लोगों से काफी गहरा जुड़ाव रहा है। यही वजह है कि पिछले कुछ दिनों से यह घर काफी चर्चा में रहा है। भ्रष्टाचार की खबरों में रहने वाले नीरव मोदी के बाद यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर का भी इस घर से जुड़ाव रहा है। अब मंगलवार की सुबह, इस सोसाइटी में लंबे वक्त तक रहने वाले कांग्रेस के वफादार ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया भी पार्टी से इस्तीफा देने के बाद खबरों में बने हुए हैं। बता दें कि सिंधिया का मुंबई में इस घर के साथ एक लंबा इतिहास जुड़ा हुआ है। प्रतिष्ठित समुद्र महल सोसाइटी में 27 मंजिला इमारत है। इसी इमारत में नीरव मोदी, राणा कपूर व सिंधिया प्रत्येक का आशियाना है या कभी हुआ करता था।