googleNewsNext

गणतंत्र दिवस परेड के कारण सांडो पर आयी आफत

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: January 24, 2018 10:30 AM2018-01-24T10:30:30+5:302018-01-24T10:33:38+5:30

गणतंत्र दिवस में शिरकत करने आ रही मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की तैयारियों को ल�..

गणतंत्र दिवस में शिरकत करने आ रही मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की तैयारियों को लेकर प्रशासन जुटा हुआ है। इन्ही तैयारियों के बीच शहर में विचरण कर रहे आवारा सांडों को पकड़ने का भी अभियान बिना कोई रणनीति के छेड़ दिया गया है जिसके कारण आमजन की जान आफत में आ गई है। लोग सांडों की चपेट में आने से बाल बाल बच रहे हैं। शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके बिजली घर के पास नगर निगम के ठेकेदार द्वारा आवारा सांडों को पकड़वाने का अभियान शुरू किया गया। नगर निगम के कर्मचारी सांडों को दौड़.दौड़ कर पकड़ा उन्हें लाठियों से पीट पीट कर लहूलुहान कर दिया। सांड बचने के चक्कर में भागते रहे और हालत ऐसे हो गए कि कई राहगीर इनकी चपेट में आ गए। सांडों ने कई गाड़ियां को क्षतिग्रस्त कर दिया। बाद में जानकारी मिलने पर नगर निगम के आयुक्त शिवचरण मीणा मौके पर पहुंचे और ठेकेदार को खरी.खोटी सुनाते हुए कहा कि किसके आदेश पर सांड पकड़े जा रहे हैं अगर कोई हादसा हो गया तो कौन जिम्मेदार होगा।

टॅग्स :गणतंत्र दिवसRepublic Day