पिछले एक महीने से देश में लॉकडाउन जारी है. इस दरमियान रमज़ान का मुबारक महीना भी नजदीक आ गया है. अगर 23 अप्रैल को चांद दिख गया तो भारत में 24 अप्रैल से रमज़ान की शुरुआत होगी. अब तक लॉकडाउन की वजह से जुमे की नमाज के अलावा अन्य सभी इबादतें घर पर ही अदा की जा रही हैं. इसी बीच अब रमजान के मुबारक महिने की भी सभी इबादतें घर पर ही की जाएगी, जिसमें खासतौर से रोजा इफ्तार और इस माह-ए-मुबारक में अदा की जानेवाली तरावीह की विशेष नमाज भी शामिल है.