'दिल्ली में फिलहाल लॉकडाउन का इरादा नहीं पर लोग मास्क लगाएं', केजरीवाल ने कहा- कल करेंगे समीक्षा

By विनीत कुमार | Published: January 9, 2022 12:23 PM2022-01-09T12:23:28+5:302022-01-09T12:42:21+5:30

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि राजधानी में आज कोरोना के 22 हजार से अधिक केस आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर लोग मास्क लगाते हैं और कोरोना गाइडलाइन का गंभीरता से पालन करते हैं तो लॉकडाउन की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Arvind Kejriwal says No lockdown in Delhi if people wear mask, will review situation Monday | 'दिल्ली में फिलहाल लॉकडाउन का इरादा नहीं पर लोग मास्क लगाएं', केजरीवाल ने कहा- कल करेंगे समीक्षा

दिल्ली में फिलहाल लॉकडाउन का इरादा नहीं: अरविंद केजरीवाल (फोटो- एएनआई)

Highlightsअरविंद केजरीवाल ने साफ किया है कि दिल्ली में फिलहाल लॉकडाउन का इरादा नहीं है।केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में आज करीब 22 हजार से अधिक केस सामने आ सकते हैं।केजरीवाल ने कहा कि कोरोना बढ़ रहे मामले चिंताजनक हैं लेकिन डरने की जरूरत नहीं है।

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अगर लोग मास्क पहनते हैं और कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हैं तो लॉकडाउन लगाने की योजना नहीं है। केजरीवाल ने रविवार को एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वे लॉकडाउन नहीं लगाना चाहत हैं।

साथ ही केजरीवाल ने कहा कि कोरोना से पैदा हुए हालात की समीक्षा एक बार फिर सोमवार को की जाएगी। केजरीवाल ने कहा, 'अगर आप मास्क पहनते हैं तो हम लॉकडाउन नहीं लगाना चाहते हैं। फिलहाल लॉकडाउन लगाने की कोई मंशा नहीं है। कल डीडीएमए की मीटिंग में विशेषज्ञों से सलाह मशविरा किया जाएगा।'

दिल्ली में आज आएंगे 22 हजार केस

दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने अंदेशा जताया कि देश की राजधानी में आज 22 हजार से अधिक कोरोना के केस आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य बुलेटिन में इसकी जानकारी दी जाएगी। केजरीवाल ने साथ ही कहा कि बढ़ रहे मामले चिंताजनक हैं लेकिन डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि वे पिछली लहर के डेटा की तुलना के आधार पर ऐसा कह रहे हैं।

केजरीवाल ने कहा कि पिछले साल अप्रैल-माई में लहर आई थी, उसे देखें तो 7 मई को 341 मौत दिल्ली में हुई थी। वहीं, शनिवार को 20 हजार मामलों के बावजूद 7 मौतें ही हुईं। केजरीवाल ने साथ ही कहा कि 7 मई को दिल्ली में अस्पताल के 20,000 बेड कोरोना मरीजों से भरे हुए थे। वहीं, शनिवार को जब 20000 मामले आए हैं, तो लगभग डेढ़ हजार बेड ही भरे हुए हैं।

बता दें कि दिल्ली में शनिवार को कोरोना के 20,181 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमण दर बढ़कर 19.60 प्रतिशत तक पहुंच गई है।

आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में अभी लगभग 1,586 रोगी अस्पतालों में भर्ती हैं। इनमें से 375 रोगी ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। इन 375 रोगियों में से 27 वेंटिलेटर पर हैं। दिल्ली में एक्टिव मरीजों की संख्या 48,178 है। वहीं, 25,909 होम आइसोलेशन मे हैं।

Web Title: Arvind Kejriwal says No lockdown in Delhi if people wear mask, will review situation Monday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे